- शहर के बीबीसी रोड की घटना, महिला घर के बाहर दे रही थी झाड़ू
- वार्ड पार्षद की चाची है पीड़िता, पुलिस जुटी जांच में
- बेंगाबाद थाना क्षेत्र के भलकुदर गांव का मामला
Advertisement
गिरिडीह : घरों मे सुरक्षित नहीं है बुर्जुग, अहले सुबह घर में घुसकर बुजुर्ग महिला पर हमला, घायल कर लूट लिये जेवर
गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के बीबीसी रोड में अपराधी ने एक घर में घुसकर बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट कर जेवर लूट लिये. घटना सोमवार सुबह पांच बजे की है. पीड़ित महिला वार्ड पार्षद सुमित कुमार की चाची है. बताया जाता है कि 71 वर्षीय उर्मिला देवी (पति स्व. लालचंद राम) प्रत्येक दिन की […]
गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के बीबीसी रोड में अपराधी ने एक घर में घुसकर बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट कर जेवर लूट लिये. घटना सोमवार सुबह पांच बजे की है. पीड़ित महिला वार्ड पार्षद सुमित कुमार की चाची है. बताया जाता है कि 71 वर्षीय उर्मिला देवी (पति स्व. लालचंद राम) प्रत्येक दिन की भांति सुबह उठकर घर के बाहर झाड़ू लगाने के लिये दरवाजा खोल कर जा रही थी.
इसी दौरान पहले से घात लगाये एक युवक ने अचानक महिला को धक्का दे दिया और घर के अंदर दाखिल हो गया. युवक ने महिला पर पत्थर की लोढी (मसाला पीसने के उपयोग में आनेवाला) से हमला कर दिया. युवक ने महिला के सिर व चेहरे पर वार किया, जिससे महिला जख्मी हो गयी. इसके बाद महिला के गले से सोने का चेन व हाथ से सोने का कंगन छीन कर भाग गया.
घायल महिला ने बताया कि अचानक हुए वार से वह बेहोश हो गयी, इस बीच उक्त युवक ने जेवर लूट लिये. थोड़ी देर में घर के सदस्यों की नींद खुली तो आंगन में उसे बेहोश देख घर पर ही प्राथमिक उपचार किया, इसके बाद स्थानीय नर्सिंग होम ले गये.
बॉडी लोशन लगाकर निकाला कंगन, प्राथमिकी दर्ज
बताया जाता है कि युवक के हाथ में लोढी के साथ बॉडी लोशन था. लोशन को महिला के हाथ पर लगाकर अपराधी ने कंगन निकाला. इस मामले को लेकर महिला के पुत्र मंदीप एकघरा ने नगर थाना में लिखित शिकायत की है. शिकायत में कहा है कि अपराधी ने उसके मां के गले से चेन व हाथ दो कंगन लूटा. लूटे गये जेवर की कीमत लगभग 1.25 लाख है. मंदीप ने कहा है कि इस घटना को बबलू विश्वकर्मा नामक युवक ने अंजाम दिया है जो उसके घर के बगल में रहता है.
पुलिस ने की जांच, आरोपी की खोज तेज
सूचना पर नगर थाना पुलिस पहुंची और मामले की जांचकी. सअनि एसके राम ने घर में लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगाला है. वहीं आरोपी बबलू विश्वकर्मा की खोज भी शुरू कर दी है. वार्ड पार्षद सुमित ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. इधर, नगर थाना प्रभारी विनय कुमार राम ने कहा कि मामले में बबलू विश्वकर्मा को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आरोपी फरार है, जिसे जल्द पकड़ लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement