17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव को लेकर विभिन्न प्रखंडों में बढ़ी सरगर्मी

गिरिडीह : त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन बुधवार तक विभिन्न प्रखंडों में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ के समक्ष वार्ड सदस्य पद के लिए 20 लोगों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है. मिली जानकारी के अनुसार देवरी प्रखंड के विभिन्न पंचायत में वार्ड सदस्य पद के लिए 10, डुमरी […]

गिरिडीह : त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन बुधवार तक विभिन्न प्रखंडों में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ के समक्ष वार्ड सदस्य पद के लिए 20 लोगों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है. मिली जानकारी के अनुसार देवरी प्रखंड के विभिन्न पंचायत में वार्ड सदस्य पद के लिए 10, डुमरी प्रखंड में चार, जमुआ, गांडेय व बेंगाबाद में एक-एक तथा गिरिडीह सदर प्रखंड में तीन लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.
सदर प्रखंड की उदनाबाद पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर नौ में दो व करहरबारी पंचायत के वार्ड नंबर दो में एक उम्मीदवार ने वार्ड सदस्य के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर मुकर्रर की गयी है.
डीसी ने चुनाव के लिए कर्मियों की मांगी सूची : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत डाॅ. नेहा अरोड़ा ने पंचायत उपनिर्वाचन के लिए कर्मियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश सभी अधिकारियों को दिया है. डीसी ने डीइओ, डीएसइ, जिला कृषि पदाधिकारी, महाप्रबंधक उद्योग केंद्र, निदेशक रेशम विभाग, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सहायक निबंधक सहयोग समितियां, परियोजना पदाधिकारी सीसीएल, कार्यपालक अभियंता कोनार नहर प्रबंधक डुमरी व बगोदर, अग्र परियोजना पदाधिकारी बेंगाबाद व डुमरी तथा सभी बीडीओ को पत्र भेजकर अपने अधीनस्त कार्यालय में पदस्थापित पदाधिकारी व कर्मचारियों की सूची दो दिनों के अंदर कार्मिक कोषांग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
डीडीसी बने कार्मिक कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त डाॅ. नेहा अरोड़ा ने त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन को समय पर व सुव्यवस्थित ढंग से संचालन के लिए कार्मिक कोषांग का गठन किया है. डीडीसी मुकुंद दास को कोषांग का वरीय प्रभारी पदाधिकारी बनाया है. जबकि प्रभारी पदाधिकारी जिला स्थापना शाखा जुनैद अहमद इस कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी होंगे. कोषांग जिला स्थापना से संचालित किया जायेगा.
इसके साथ ही डीसी ने सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक राकेश कुमार, एडीपीओ पीयूष कुमार, स्थापना शाखा के प्रधान लिपिक प्रदीप कुमार गोस्वामी, लिपिक रविशंकर कुमार, अर्चना कुमारी, सिकंदर कुमार दास, सहदेव प्रसाद कुशवाहा, धर्मेंद्र पासवान व मुकेश रवानी को प्रतिनियुक्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें