13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेयजल संकट झेल रही 40 हजार की आबादी

गिरिडीह : नगर निगम क्षेत्र की लगभग 40 हजार की आबादी तीन दिनों से पेयजल संकट से जूझ रही है. इससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. लोगों का कहना है कि लोग परेशान हैं और नगर निगम के पदाधिकारी कोई ठोस पहल नहीं कर रहे हैं. आक्रोशित कई वार्ड पार्षदों व वार्ड पार्षद […]

गिरिडीह : नगर निगम क्षेत्र की लगभग 40 हजार की आबादी तीन दिनों से पेयजल संकट से जूझ रही है. इससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. लोगों का कहना है कि लोग परेशान हैं और नगर निगम के पदाधिकारी कोई ठोस पहल नहीं कर रहे हैं. आक्रोशित कई वार्ड पार्षदों व वार्ड पार्षद के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को मेयर सुनील पासवान व एइ प्रमोद कुमार के समक्ष आक्रोश जताया.
जानकारी के मुताबिक खंडोली डैम, चैताडीह वाटर ट्रीटमेंट प्लांट व महादेव तालाब से जलापूर्ति ठप रहने के कारण वार्ड नंबर 1, 2, 4, 14, 15, 16, 17, 18, 23, 27 को पानी नहीं मिल रहा है. वहीं वार्ड 31 के आधा हिस्सा में पेयजल की समस्या है. इन वार्डों के अंतर्गत झिंझरी मुहल्ला, कोलडीहा, बक्सीडीह रोड, बरमसिया, आजाद नगर, पचंबा, भंडारीडीह, मकतपुर, बरगंडा समेत अन्य इलाकों के लोगों परेशानी झेल रहे हैं.
क्या है कारण
बताया जाता है कि खंडोली जलाश्य में मोटर का दो पैनल जल गया है. चैताडीह में भी दो मोटर जल गया है. महादेव तालाब से रैजिंग पाइप लाइन में लगे नल खराब रहने के कारण जलापूर्ति बाधित रही. पचंबा में लगा मोटर में भी खराबी उत्पन्न हो गयी है.
पार्षदों का गुस्सा फूटा, प्रभारी आयुक्त से नोकझोंक
पेयजलापूर्ति लगातार ठप रहने के कारण मंगलवार को वार्ड पार्षदों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित वार्ड पार्षद एइ से पेयजल समस्या के बाबत जानकारी मांग रहे थे.
इस दौरान प्रभारी आयुक्त प्रमोद कुमार ने कहा कि बिजली समस्या से परेशानी हो रही है. उनसे पूछा गया कि क्या बिजली विभाग से इस पर वार्ता की गयी. इस पर उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप्प से जानकारी का आदान-प्रदान किया जा रहा है. इसी बात पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शिवम श्रीवास्तव ने श्री कुमार की बांह पकड़ कर खंडोली जलाश्य का भ्रमण करने की बात कही.
इसी दौरान प्रभारी आयुक्त प्रमोद कुमार और वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शिवम श्रीवास्तव के बीच नोकझोंक भी हुई. काफी देर तक सभागार में हो-हल्ला हुआ. हालांकि मेयर सुनील पासवान के हस्तक्षेप से पार्षद प्रतिनिधि शांत हुए. पार्षदों का कहना था कि जनता पेयजल समस्या से परेशान हैं और अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं. जिन इलाकों में पेयजल संकट है वहां पर तत्काल टैंकर से जलापूर्ति करनी चाहिए थी, लेकिन इसमें भी कोताही बरती जा रही है.
कहा कि जब नगर निगम सुचारू तरीके से पेयजलापूर्ति में अक्षम साबित हो रहा है तो क्यों नहीं इस बारे में सरकार को पत्र लिखा जा रहा है. वार्ड नंबर छह के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि का कहना था कि उक्त इलाके में पानी जा रहा है, लेकिन पेयजलापूर्ति कार्य से जुङे कर्मियों की लापरवाही के कारण लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है.
वार्ड नंबर 11 के वार्ड पार्षद अशोक राम ने कहा कि उनके क्षेत्र में पाइप लाइन नहीं गयी है. इस इलाके का अधिकांश चापाकल खराब पड़े हैं. इसे भी नहीं बनाया जा रहा है. मौके पर डिप्टी मेयर प्रकाश राम, वार्ड पार्षद मुजतबा मिर्जा, सैफ अली गुड्डू, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शिवम श्रीवास्तव, मिथुन चंद्रवंशी समेत अन्य वार्ड पार्षद व उनके प्रतिनिधि मौजूद थे.
पेयजल संकट के समाधान का दिया गया है निर्देश : मेयर
मेयर सुनील पासवान ने कहा कि पेयजल समस्या समाधान को लेकर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया है. उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जायेगा. बताया कि चैताडीह में मोटर खराब रहने से पचंबा, भंडारीडीह, चैताडीह, झिंझरी मुहल्ला आदि इलाकों में तीन दिनों से पेयजलापूर्ति ठप है. यहां पर मोटर में लगा बेरिंग खराब हो गया है.
रांची या फिर कोलकाता से बेरिंग मंगाया जायेगा. तत्काल बेरिंग को लेथ मशीन में ले जाया गया है, जहां पर शाम तक बनने की उम्मीद है. वहीं खंडोली में मोटर का दो पैनल हाई वोल्टेज की वजह से जल गया है. इससे कई इलाकों में जलापूर्ति ठप है. इसे भी जल्द से जल्द बनवाने का निर्देश दिया गया है. बताया कि पचंबा में आधा एरिया में पेयजलापूर्ति नहीं हो पा रही है. इसको लेकर भी व्यापक कदम उठाने को कहा गया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पेयजलापूर्ति हेतु टेंडर की प्रक्रिया नगरीय प्रशासन में फंसा हुआ है. उम्मीद है कि तीन दिनों में इसका निष्पादन हो जायेगा.
समस्या का समाधान नहीं हुआ तो होगा डेगची आंदोलन : शिवम
वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शिवम श्रीवास्तव ने कहा कि नगर निगम के पदाधिकारियों की लापरवाही से जनता को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है. जनता परेशान है और पदाधिकारी गाल बजा रहे हैं. कहा कि निगम के पदाधिकारी व्हाट्सएप्प से पेयजल व्यवस्था का संचालन करने में लगे हैं जो कि हास्यास्पद है.
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि अगर पेयजल समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में निगम कार्यालय के समक्ष डेगची आंदोलन किया जायेगा. कहा कि आखिर तीन से टेंडर की प्रक्रिया का क्यों लटकाया जा रहा है. इस पर जल्द ठोस निर्णय लेने की जरूरत है.
गुरुवार तक होगी पेयजलापूर्ति : प्रभारी आयुक्त
प्रभारी आयुक्त प्रमोद कुमार ने कहा कि हाई वोल्टेज के कारण खंडोली जलाश्य में लगा दो पैनल जल गया है. वहीं चैताडीह प्लांट में भी मोटर खराब हो गया है. बिजली समस्या के कारण सुचारू रूप से पेयजलापूर्ति में परेशानी हो रही है. गुरुवार तक शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पेयजलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी. कहा कि खंडोली जलाश्य में संयत्रों की स्थिति काफी जीर्ण-शीर्ण है.
संवेदक के द्वारा इसकी मरम्मत करानी है, लेकिन आवंटन के अभाव में उसने हाथ खड़े कर दिये हैं. उन्होंने कहा कि नये सिरे से पेयजलापूर्ति आवंटन कार्य के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. उम्मीद है कि जल्द ही इस पर निर्णय ले लिया जायेगा. श्री कुमार ने कहा कि पेयजल समस्या को लेकर विभाग की ओर से सरकार को त्राहिमाम संदेश से संबंधित पत्र भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें