Advertisement
गिरिडीह पहुंचे नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सीपी सिंह, कहा – पार्किंग जोन की निविदा में गड़बड़ी की होगी जांच
गिरिडीह : नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सीपी सिंह ने कहा है कि गिरिडीह में पार्किंग जोन की निविदा प्रक्रिया में अगर गड़बड़ी हुई है तो मामले की जांच कराकर इसमें दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें उन्होंने सोमवार को गिरिडीह परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. मंत्री श्री […]
गिरिडीह : नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सीपी सिंह ने कहा है कि गिरिडीह में पार्किंग जोन की निविदा प्रक्रिया में अगर गड़बड़ी हुई है तो मामले की जांच कराकर इसमें दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें उन्होंने सोमवार को गिरिडीह परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही.
मंत्री श्री िसंह सोमवार को रांची से देवघर जाने के क्रम में गिरिडीह के नये परिसदन में कुछ देर के लिए रूके थे. इसके पूर्व उन्होंने मधुबन में जैन धर्मावलंबियों के कार्यक्रम में भी भाग लिया. उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में आकांक्षा कंपनी के कर्मी घर-घर जाकर कूड़ा उठाने की राशि लेकर कूड़ा नहीं उठा रहे हैं तो यह गलत है.
ऐसा हो रहा है तो इसकी भी जांच कराकर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. आकांक्षा कंपनी की योजना की कार्य धीमी गति पर उन्होंने कहा कि पहले योजना का काम भी नहीं हो पाता था. अब योजनाएं धरातल पर दिख रही है. यदि इसकी गति धीमी है तो इसमें तेजी लायी जायेगी. टेंडर पूर्ण नहीं होने से शहर में पेयजल समस्या के मामले में रांची जाने के बाद इस पर पहल करने की बात कही.
श्री सिंह ने कहा कि अगर लक्ष्य के अनुरूप श्री पब्लिकेशन द्वारा होल्डिंग कर व जल कर की वसूली नहीं की जा रही है तो इसकी जांच कराने की बात कही. कहा कि उन्हें क्या लक्ष्य दिया गया है और उसके विरुद्ध कितनी राशि की वसूली की गयी है बैठक में इसकी भी समीक्षा की जायेगी. उन्होंने कहा कि निविदा में वार्ड पार्षदों को किसी भी तरह की शिकायत है तो उनसे शिकायत करें. शिकायत के आलोक में हंगामा करने व आरोप लगाने से कुछ नहीं हो सकता.
स्कूली बच्चों ने किया स्वागत : मधुबन. राज्य के शहरी विकास मंत्री सीपी सिंह के मधुबन पहुंचने पर श्री विजय भक्ति प्रेम सुरी श्वेतांबर जैन उच्च विद्यालय के बच्चों एवं विद्यालय की सचिव ताराबहन जैन ने उनका स्वागत किया. इस दौरान मंत्री ने बच्चों को पढ़ाई के टिप्स भी दिये. इसके बाद मंत्री विद्यालय की समस्याओं से अवगत हुए.
इस दौरान शिक्षकों ने विद्यालय को प्लस टू का दर्जा देने की मांग की और मंत्री को ज्ञापन सौंपा. शिक्षकों ने सप्तम वेतन का लाभ देने की भी मांग की. मौके पर परमेश्वर झा, चंदन तिवारी, ललन कुमार आचार्य, महेश पांडेय, गणेश झा, दिव्या कुमारी, अनूप कुमार, प्रवीण यादव, प्रवीर माजी, असीम माजी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement