11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेंगाबाद : फुटबॉल खिलाड़ी की गला रेत कर हत्या, जंगल में मिला शव

बेंगाबाद : फुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर बाइक से घर लौट रहे एक खिलाड़ी की केंदुआटांड के जंगल में शनिवार की रात गला रेत कर हत्या कर दी गयी. कहा जा रहा है कि गला रेतने के पूर्व अपराधियों ने उसे गोली मारने का भी प्रयास किया. मिस फायर होने के कारण युवक की धारदार […]

बेंगाबाद : फुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर बाइक से घर लौट रहे एक खिलाड़ी की केंदुआटांड के जंगल में शनिवार की रात गला रेत कर हत्या कर दी गयी.
कहा जा रहा है कि गला रेतने के पूर्व अपराधियों ने उसे गोली मारने का भी प्रयास किया. मिस फायर होने के कारण युवक की धारदार हथियार से गला रेत हत्या की गयी. घटना के कुछ देर बाद राहगीरों ने बीच सड़क में गिरी बाइक देख आसपास खोजबीन शुरू की तो सड़क से कुछ दूर युवक का गला रेता हुआ शव मिला. बताया जाता है कि जिन लोगों ने शव को देखा उन्हें शव के पास छूरा, चप्पल, रिवाल्वर व खोखा आदि भी दिखा था. शव की पहचान लुप्पी पंचायत के धोबनी निवासी तोथा सोरेन के 35 वर्षीय पुत्र सुरेश सोरेन के रूप में हुई है.
सूचना पर पुलिस देर रात को केन्दुआटांड़ पहुंची और शव को कब्जे में लिया. घटनास्थल से पुलिस ने छुरा व चप्पल समेत अन्य सामान को बरामद किया है. हालांकि, पुलिस घटनास्थल से रिवाल्वर व खोखा मिलने की बात से इंकार कर रही है. इधर पुलिस ने रविवार की दोपहर मृतक के शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपूर्द कर दिया गया.
थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने कहा कि युवक की गला रेत कर हत्या की गयी है. घटना स्थल से कई सामान बरामद किये गये हैं. पुलिस दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जल्द ही मामले का उद‍्भेदन कर हत्यारों को गिरफ्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें