11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली रणविजय, बीरबल व गोविंद के घरों की कुर्की

गिरिडीह/पीरटांड़ : जिले के पीरटांड़, मधुबन व डुमरी में घटित नक्सली वारदातों में फरार चल रहे भाकपा माओवादी के तीन हार्डकोर नक्सलियों के घरों में शुक्रवार को कुर्की जब्ती की गयी. न्यायालय के आदेश पर शुरू की गयी इस कार्रवाई के तहत नक्सलियों के घरों के खिड़की, दरवाजा, बर्तन, साइकिल, गैता, कुदाल समेत कई सामान […]

गिरिडीह/पीरटांड़ : जिले के पीरटांड़, मधुबन व डुमरी में घटित नक्सली वारदातों में फरार चल रहे भाकपा माओवादी के तीन हार्डकोर नक्सलियों के घरों में शुक्रवार को कुर्की जब्ती की गयी. न्यायालय के आदेश पर शुरू की गयी इस कार्रवाई के तहत नक्सलियों के घरों के खिड़की, दरवाजा, बर्तन, साइकिल, गैता, कुदाल समेत कई सामान को जब्त किया गया.
यह कार्रवाई जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी नक्सली बीरबल उर्फ हांसदा उर्फ रोशन उर्फ विपुल, बोकारो के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के बेरियागढ़ा बेहराटांड़ निवासी नक्सली रणविजय व बोकारो के पेकनारायणपुर थाना क्षेत्र के गुनियातो निवासी नक्सली गोविंद मांझी के घर पर की गयी. बोकारो में पुलिस इंस्पेक्टर बीरेंद्र राम के नेतृत्व में तथा पीरटांड़ के नावाडीह में थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार राय, अवर निरीक्षक अनिल मुर्मू व मधुबन थाना के सहायक अवर निरीक्षक ओमप्रकाश पांडेय के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी.
इन मामलों में चल रहे हैं फरार : बीरबल के खिलाफ डुमरी थाना कांड संख्या 59/16, रणविजय के खिलाफ डुमरी थाना कांड संख्या 59 /16, खुखरा थाना कांड संख्या 13/17 व मधुबन थाना कांड संख्या 02/18 तो गोविंद के खिलाफ खुखरा थाना कांड संख्या 13/17 दर्ज है.
न्यायालय के आदेश पर पांच कांडों में की गयी कार्रवाई
पीरटांड़, मधुबन व डुमरी में घटित नक्सली वारदातों में चल रहे हैं फरार
पीरटांड़ के नावाडीह, बोकारो के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र स्थित बेरियागढ़ा बेहराटांड़ व पेकनारायणपुर थाना क्षेत्र के गुनियातो में कार्रवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें