गिरिडीह : जिले के राजधनवार प्रखंड अंतर्गत कैलाढाब पैक्स में 12 लाख 48 हजार रुपये की गड़बड़ी हुई है. धनवार के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी प्रहलाद भगत ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को राशि गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए कैलाढाब पैक्स के चार कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराने की अनुशंसा की है.
सहकारिता प्रसार पदाधिकारी श्री भगत ने डीएसओ को सौंपी गयी रिपोर्ट में कहा कि कैलाढाब पैक्स के कर्मी अनिल कुमार सिन्हा, अशोक राम, रोहित दास व तत्कालीन पैक्स अध्यक्ष तालेवर राणा ने वर्ष 2012-13 में 12.48 लाख रुपये का धान क्रय नहीं किया था, जबकि इस राशि से धान क्रय कर विभाग को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया था. संबंधित कर्मियों ने अब तक राशि को वापस नहीं किया है.
बार-बार स्मार पत्र दिये जाने के बाद भी जिला सहकारिता कार्यालय को राशि वापस नहीं की गयी है. उन्होंने संबंधित कर्मियों पर 12.48 लाख रुपये की राशि में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा की है. इधर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामचंद्र पासवान ने कहा कि सहकारिता प्रसार पदाधिकारी द्वारा दी गयी रिपोर्ट के आधार पर संबंधित कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा डीसी से की जायेगी.