Advertisement
प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी पर होगी कार्रवाई, शांति व सद्भाव के वातावरण में बकरीद मनाने की अपील
गिरिडीह : सदर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय कक्ष में हुई. अध्यक्षता एसडीपीओ मनीष टोप्पो ने की. बैठक में बीडीओ, सीओ व कार्यपालक दंडाधिकारी भी मौजूद थे. बकरीद के अवसर पर बिजली आपूर्ति व पेयजल की मुकम्मल व्यवस्था कराने की बात हुई. निर्णय हुआ कि गुरुवार की सुबह 5.30 बजे […]
गिरिडीह : सदर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय कक्ष में हुई. अध्यक्षता एसडीपीओ मनीष टोप्पो ने की. बैठक में बीडीओ, सीओ व कार्यपालक दंडाधिकारी भी मौजूद थे. बकरीद के अवसर पर बिजली आपूर्ति व पेयजल की मुकम्मल व्यवस्था कराने की बात हुई. निर्णय हुआ कि गुरुवार की सुबह 5.30 बजे से 10.30 बजे तक शहरी क्षेत्र के सभी प्रवेश द्वार यथा नया पुलिस लाइन कैलीबाद, गिरिडीह कॉलेज, अजीडीह मोड़, पचंबा हाई स्कूल व बुढ़वा आहर के पास बैरेकेडिंग लगायी जायेगी,ताकि शहर में बड़े वाहनों का परिचालन वर्जित हो सके.
इसकी सूचना पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को भी देने का निर्णय लिया गया. बैठक में शहरी क्षेत्र के मौलाना आजाद चौक पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कराने का निर्णय हुआ. सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि इस वर्ष बकरीद के अवसर पर प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी पर कार्रवाई की जायेगी. बरवाडीह करबला व ईदगाह में पानी का टैंकर उपलब्ध कराने का निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिया गया. अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्णय हुआ. सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि आपसी भाईचारा, शांति व सदभाव के वातावरण में बकरीद का त्योहार मनाया जायेगा.
किसी भी प्रकार की सूचना अविलंब पेट्रोलिंग पार्टी, दंडाधिकारी, संबंधित थाना व कंट्रोल रूम को देने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी सुकेशणी करकेट्टा, गिरिडीह के बीडीओ विभूति मंडल, बेंगाबाद के बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह, गांडेय के सीओ जहूर आलम, बेंगाबाद के सीओ शंभू राम, नगर थाना प्रभारी विनय कुमार राम, मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार मिश्र, प्रभारी प्रधान लिपिक राजेंद्र कुमार सिन्हा, कार्यालय अधीक्षक अशोक कुमार सिंह समेत सदस्यों में राजकुमार सिंह, इरशाद अहमद वारिश, पवन कुमार रवानी, सुदामा देवी, सदानंद प्रसाद वर्मा, जरीना खातून, अनिल गुप्ता, मो शमशीर, नूर अहमद, शहिदा खातून, नुरूल होदा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement