शिवगंगा और बिरनी के जरीडीह काली तालाब में घटीं घटनाएं
Advertisement
जमुआ के झारखंडधाम स्थित
शिवगंगा और बिरनी के जरीडीह काली तालाब में घटीं घटनाएं जमुआ/बिरनी : जमुआ और बिरनी में शनिवार को डूबने से एक युवक व एक अधेड़ की मौत हो गयी. जमुआ स्थित पर्यटन स्थल झारखंडधाम स्थित शिव गंगा में डूबने से एक व्यक्ति की जान चली गयी. परसन ओपी थाना क्षेत्र के अरगाली निवासी 45 वर्षीय […]
जमुआ/बिरनी : जमुआ और बिरनी में शनिवार को डूबने से एक युवक व एक अधेड़ की मौत हो गयी. जमुआ स्थित पर्यटन स्थल झारखंडधाम स्थित शिव गंगा में डूबने से एक व्यक्ति की जान चली गयी. परसन ओपी थाना क्षेत्र के अरगाली निवासी 45 वर्षीय महेश नारायण देव की मौत शुक्रवार देर शाम को शिवगंगा में डूबने से हो गयी. सूचना पाकर पहुंचे मृतक के परिजन अरविंद देव, अनंत नारायण देव ने कहा कि महेश मानसिक रूप से बीमार था. इस घटना में किसी का कोई दोष नहीं है. परिजनों से पुलिस को एक आवेदन देकर शव को परिजनों को सौंपने की मांग की. घटना की सूचना पर सीओ रामबालक कुमार भी पहुंचे. हीरोडीह थाना प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि मृतक मानसिक रूप से बीमार था. परिजनों ने शिकायत नहीं की, इसलि लाश उन्हें सौंप दी गयी.
मौके पर बिनोद कुमार यादव, मालती देवी, कार्तिक महतो आदि ने शिवगंगा में जमे कीचड़ को साफ करने की मांग की है. वहीं दूसरी घटना में सुबह आठ बजे बिरनी थाना क्षेत्र के जरीडीह काली तालाब में डूबकर 20 वर्षीय सुबोध सिंह की मौत हो गयी. वह मोहन सिंह का इकलौता पुत्र था. हो-हल्ला के बाद ग्रामीण जुटे और उसे तालाब से बाहर निकाला. उसे बिरनी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि वह तालाब में स्नान कर रहा था. इसी दौरान वह गहरे पानी में डूब गया. उस समय तालाब में छोटे-छोटे बच्चे भी स्नान कर रहे थे. युवक को डूबते देख बच्चों ने हो-हल्ला किया तो ग्रामीण जुटे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement