बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र स्थित मुंडरो के कोलहरिया में करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो लोग जख्मी हो गये. घटना शनिवार साढ़े 11 बजे दिन की है. मुआवजा पर अड़े परिजन पोस्टमार्टम के लिए शव ले जाने का विरोध कर रहे थे. इस दौरान एसडीएम पवन कुमार मंडल अस्पताल पहुंचे. मुआवजा व नियोजन नहीं देने की स्थिति में एसडीएम की चेतावनी के बाद बगोदर सीएचसी में वार्ता हुई.
Advertisement
करंट से एक की मौत दो झुलसे, हंगामा
बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र स्थित मुंडरो के कोलहरिया में करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो लोग जख्मी हो गये. घटना शनिवार साढ़े 11 बजे दिन की है. मुआवजा पर अड़े परिजन पोस्टमार्टम के लिए शव ले जाने का विरोध कर रहे थे. इस दौरान एसडीएम पवन […]
क्या है घटना : मुंडरो के कोल्हरिया गांव में गोपी कृष्णा नामक निजी कंपनी को गांव में एक ट्रांसफॉर्मर लगाना था. इस बाबत बिजली पोल खड़ा किया जा रहा था. इसी दौरान सीमेंट के पोल में अचानक 11 हज़ार वोल्ट का करेंट प्रवाहित हो गया. इससे तीन लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. घायलों में तुकतुको निवासी किशोरी दास ( 35) पिता काली दास को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. अन्य घायलों फूलचंद साव वा हुलास साव को प्रारंभिक इलाज के बाद मीना जेनरल अस्पताल डुमरी ले जाया गया.
पोस्टमार्टम को शव ले जाने से रोका
पूर्व विधायक पहुंचे अस्पताल, जाना घायलों का हाल
सूचना पर बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, जिप सदस्य पूनम महतो, मुखिया लालजीत मरांडी अस्पताल पहुंच कर घायल का हालचाल जाना. आक्रोशित ग्रामीण अस्पताल परिसर से पोस्टमार्टम के लिए शव ले जाने का विरोध कर रहे थे.
वार्ता में नौ लाख रुपये मुआवजा पर बनी सहमति
देर शाम को बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कंपनी के अधिकारियों व ग्रामीणें के बीच वार्ता हुई. अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को नाै लाख रुपये देने पर सहमति जतायी, तत्काल नकद 50 हजार रुपये दिये गये. कंपनी सात लाख व ठेकेदार दो लाख रुपये देगा. वहीं घायलों के इलाज का आश्वासन दिया गया, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए. वार्ता में कंपनी के मैनेजर श्रीनिवास प्रसाद, पेटी कांन्ट्रेक्टर मुरली महतो के अलावा रामनाथ प्रसाद, विनय कुमार व अन्य थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement