14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों की सेहत से खिलवाड़

गिरिडीह : आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पोषाहार के लिए खराब अंडे उपलब्ध कराये जा रहे हैं. केंद्र को भेजे जानेवाले अंडों में कहीं आधे अंडे खराब मिल रहे हैं तो कहीं अधिंकाश. केंद्र की सेविकाएं इससे परेशान हैं. केंद्र को भेजे जानेवाले अंडों को उबालने के बाद जैसे ही छिला जाता है तो उसके […]

गिरिडीह : आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पोषाहार के लिए खराब अंडे उपलब्ध कराये जा रहे हैं. केंद्र को भेजे जानेवाले अंडों में कहीं आधे अंडे खराब मिल रहे हैं तो कहीं अधिंकाश. केंद्र की सेविकाएं इससे परेशान हैं. केंद्र को भेजे जानेवाले अंडों को उबालने के बाद जैसे ही छिला जाता है तो उसके खराब होने की जानकारी मिलती है.
इधर, आंगनबाड़ी सेविकाओं का कहना है कि सरकार की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों में सप्ताह में तीन दिन अंडे खिलाये जाने का निर्देश मिला है. सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को बच्चों को अंडे दिये जाने हैं. इसके लिए प्रखंड मुख्यालय से सभी केंद्रों पर हर सप्ताह अंडे पहुंचाये जाते हैं. सोमवार को प्रभात खबर ने शहर से सटे आंगनबाड़ी केंद्रों में भेजे गये अंडों की स्थिति की जानकारी ली तो अधिकांश केंद्रों में खराब अंडे पाये गये. बेंगाबाद प्रखंड के करीब आठ केंद्रों में खराब निकले.
आबा केंद्र भंडारीडीह में 25 अंडे ब्वॉयल करने पर 10 खराब निकले. आबा केंद्र मधवाडीह में 12 अंडे खराब मिले. आबा केंद्र खंडोली में 12 अंडे खराब निकले. कर्णपुरा में 10 अंडे खराब मिले, आबा केंद्र भोजदाहा में 10 अंडे खराब पाये गये. यहीं स्थिति आबा केंद्र बिजली बथान और बरमसिया की है. इन दोनों केंद्रों में भी करीब 10-10 अंडे खराब मिले.इसी तरह आबा केंद्र कोल्हासिंघा में पिछले हफ्ते 34 अंडे खराब पाये गये थे.
कहां से होती है अंडों की आपूर्ति : आंगनबाड़ी केंद्रों को अंडे की आपूर्ति राज्य सरकार की ओर से की जा रही है. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से अंडे आपूर्ति के लिए निविदा निकाली गयी थी, जिसमें मेसर्स किसान पोल्ट्री फॉर्म को इसका टेंडर दिया गया है. मेसर्स किसान पोल्ट्री फॉर्म की ओर से राज्य के सभी जिलों में अंडों की आपूर्ति की जा रही है. संवेदक की ओर से अंडे प्रखंड मुख्यालय पहुंचाये जाते हैं. वहां से इसे केंद्र तक पहुंचाया जाता है.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पम्मी सिन्हा का कहना है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में खराब अंडे भेजे जाने की सूचनाएं मिल रही हैं. इन अंडों को खाने से बच्चों का स्वास्थ्य बिगड़ने की आशंका को देखते हुए इसे गंभीरता से लिया गया है. इसकी सूचना डीसी को भी दे दी गयी है. उपायुक्त के निर्देश पर इस मामले से समाज कल्याण विभाग के निदेशक को भी अवगत करा दिया गया है. खराब अंडे भेजने की सूचना संवेदक को भी दे दी गयी है. सेविकाओं को भी कहा गया है कि खराब अंडे रिसिव न करें. वैसी स्थिति आती है तो प्रखंड को सूचना दें. वेकहती हैं उसपर से अंडे में खराबी पता नहीं चल पाता है. इसकी खराबी की पता तभी चलता है जब उसे तोड़ा जाता है या फिर उबाला किया जाता है. इसके लिए भी उपाय तलाशे जा रहे हैं.

बच्चों को सड़ा अंडा परोसने पर हंगामा
हजारीबाग रोड : सरिया प्रखंड के चार आंनगबाडी केंद्रों में बच्चों के बीच सोमवार को सड़ा अंडा परोसे जाने का मामला प्रकाश में आया है. इसकी सूचना मिलने पर अभिभावकों ने आंगनबाड़ी केंद्र पहुंच कर हंगामा किया. आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका व पोषण सखियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद सड़े हुए अंडाें को नष्ट किया गया.
प्रखंड के मंदरामो एक व दो, उर्रो व नीचे टोला चंद्रमारनी आंगनबाडी केंद्र में सड़ा अंडा मिला. अंडा उबालने पर टूटने लगा और उससे दुर्गंध निकलने लगी. बच्चों ने इसकी जानकारी अभिभावकों को दी तो वे केंद्र पहुंचे. अभिभावकों ने कहा कि सरकार बच्चों को कुपोषण से बचाना चाहती है. इसके बाद भी केंद्रों को सड़ा अंडा दिया जाता है.
इधर, सीडीपीओ अनिता कुमारी ने कहा कि कई आंगनबाडी केंद्रों से सड़े अंडे मिलने की शिकायत मिली है. यह जांच का विषय है. जिला के वरीय अधिकारी को इसकी सूचना कर दी गयी है. अंडा किस एजेंसी के द्वारा दिया जाता है, इसकी जानकारी नहीं है. जांचोपरांत एजेंसी पर कार्रवाई की जायेगी. विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से बच्चों को कुपोषण मुक्त करना सरकार का लक्ष्य है. इस मुद्दे पर जिला स्तरीय बैठक में चर्चा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें