गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के शीतलपुर से तीन माह पूर्व रहस्यमय रूप से गायब हुई महिला के मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है. पुलिस ने मामले में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के एक आरोपी शंकर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस रेखा सिन्हा, बेबी देवी, संतोष कुमार चौधरी और नवनीत नामक चार लोगों को थाना में लाकर पूछताछ कर रही है.
क्या है मामला
यह पूरा मामला 27 फरवरी को प्रकाश में आया. 27 फरवरी को शीतलपुर की रहने वाली एक उम्रदराज महिला थाना पहुंची और थाना प्रभारी को बताया कि उसकी विवाहिता बेटी के साथ 19 फरवरी को दुष्कर्म हुआ. महिला ने आवेदन में कहा कि 19 फरवरी की शाम को काम से घर लौटने के क्रम में उसकी बेटी के साथ शंकर सिंह, डब्ल्यू सिंह व अलीम अंसारी ने सामूहिक दुष्कर्म किया है.
20 फरवरी से उसकी बेटी लापता है. महिला के आवेदन पर थाना प्रभारी ने केस दर्ज कर लिया. प्राथमिकी के बाद से ही तीनों आरोपी और महिला की खोज में पुलिस जुट गयी. शुक्रवार की रात को जब आरोपी शंकर सिंह पकड़ा गया तो मामले में नया मोड़ भी आ गया.