13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर प्रदर्शन के लिए बच्चे हुए पुरस्कृत

गिरिडीह : सीसीएल डीएवी में आयोजित ग्यारह दिवसीय समर कैंप का समापन गुरुवार को हो गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी क्रांति कुमार और सीसीएल गिरिडीह के परियोजना पदाधिकारी जेएन गुप्ता मौजूद थे. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा नृत्य संगीत के साथ-साथ कैंप में सिखाये गये योगा व मार्शल आर्ट का भी […]

गिरिडीह : सीसीएल डीएवी में आयोजित ग्यारह दिवसीय समर कैंप का समापन गुरुवार को हो गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी क्रांति कुमार और सीसीएल गिरिडीह के परियोजना पदाधिकारी जेएन गुप्ता मौजूद थे. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा नृत्य संगीत के साथ-साथ कैंप में सिखाये गये योगा व मार्शल आर्ट का भी प्रदर्शन किया गया. इसके अलावा एक प्रदर्शनी भी लगायी गयी थी. प्रदर्शनी में बच्चों के हाथों से बनाये गये क्राफ्ट को रखा गया था.

इस प्रदर्शनी का जायजा एसपी श्री कुमार, पीओ श्री गुप्ता व कांग्रेस जिलाध्यक्ष एनपी सिंह बुल्लू ने लिया. कार्यक्रम में स्वागत गीत रुचिका एंड ग्रुप ने पेश किया. विशाखा एंड ग्रुप ने बांग्ला फोक डांस प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में मोमिता एंड ग्रुप ने कथक डांस, साक्षी एंड ग्रुप ने वेस्टर्न डांस, मास्टर आयुष और मौमिता ने क्लासिक तथा डुएट सांग प्रस्तुत किया. बच्चों को एसपी श्री कुमार के हाथों पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के दौरान पीओ श्री गुप्ता के हाथों एसपी को मोमेंटो दिया गया. इस दौरान प्राचार्य भैया अभिनव कुमार, सिविल अधिकारी डीएन सिंह, सर्वे अधिकारी बलवंत सिंह, उप प्राचार्य एचजी तिवारी, संजय कुमार, खेल शिक्षक सोपन बनर्जी, शबाना रव्वानी, केके वर्मा, बद्री प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें