11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : तिसरी में सात क्रशरों में छापेमारी, सील

तिसरी : खनन विभाग की ओर से तिसरी प्रखंड के विभिन्न इलाकों में संचालित सात क्रशरों पर मंगलवार को छापेमारी की गयी. छापेमारी अभियान सहायक जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार की अगुआई में की गयी. मौके पर तिसरी थाना की पुलिस व वन कर्मी भी मौजूद थे. छापेमारी अभियान में सात अवैध रूप से संचालित […]

तिसरी : खनन विभाग की ओर से तिसरी प्रखंड के विभिन्न इलाकों में संचालित सात क्रशरों पर मंगलवार को छापेमारी की गयी. छापेमारी अभियान सहायक जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार की अगुआई में की गयी. मौके पर तिसरी थाना की पुलिस व वन कर्मी भी मौजूद थे. छापेमारी अभियान में सात अवैध रूप से संचालित क्रशर मशीन को सील भी किया गया.
साथ ही क्षेत्र में चल रहे एक अवैध माइका खदान को ध्वस्त भी किया गया. इस संबंध में सहायक जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह 11 बजे से शाम 4.30 बजे तक छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के पूर्व गावां, तिसरी व लोकाय थाना के पुलिस बल के साथ रणनीति बनायी गयी और गुमगी पंचायत अंतर्गत महादेवटांड़ स्थित अशोक साव के क्रशर मशीन की जांच के बाद सील किया गया. पुन: इसी पंचायत के ककनी में संचालित अनिल शर्मा, संजय यादव व गौतम यादव के क्रशर में छापेमारी कर सील किया गया. वहीं गुमगी पंचायत के गड़कुरा स्थित हिमांशु कुमार पिता अशोक साव व अनवर अंसारी पिता रसीक मियां के क्रशर में भी छापेमारी की गयी. इसी पंचायत के घाघरा में अवैध रूप से चल रहे मो. अलाउद्दीन के माइका खदान को भी मौके पर ध्वस्त किया गया. साथ ही अलाउद्दीन के अवैध आरा मील को सील कर उसके विरूद्ध वन अधिनियम के तहत मामला भी दर्ज किया गया. इसके बाद लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र के लोकाय स्थित महेश साव के क्रशर को भी सील किया गया. लोकाय में ही राधेश्याम साव व बालेश्वर साव के क्रशर को सील कर लोकाय नयनपुर थाना में संचालकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. खनन विभाग की इस कार्रवाई से क्रशर मालिकों व अवैध माइका खदान चला रहे संचालकों में हड़कंप है. इस संबंध में सहायक जिला खनन पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि किसी भी सूरत में तिसरी व लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र में अवैध क्रशर व माइका खदान को चलने नहीं दिया जायेगा. इस गोरखधंधे में शामिल लोगों के विरूद्ध खनन विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा. छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा. छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक कुलदीप राम, तिसरी थाना प्रभारी मनोज कुमार, एएसआइ आमोद कुमार, लोकाय थाना प्रभारी पंकज कश्यप, गांवा थाना प्रभारी मिसिर उरांव, अनुराग सिन्हा, वनपाल जीतनारायण सिंह, वन कर्मी लखन यादव समेत काफी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें