Advertisement
ईंट नहीं पहुंचा तो भिड़ गये दो पक्ष, एक महिला समेत पांच घायल
बिरनी : बिरनी थाना क्षेत्र के केशोडीह में ईंट नहीं पहुंचाने से उपजे विवाद को लेकर दो पक्षों में शनिवार को मारपीट हो गयी. घटना में दोनों ओर से एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गये. सभी का इलाज बिरनी अस्पताल में चल रहा है. घटना में एक पक्ष से बलिया देवी, सीताराम महतो […]
बिरनी : बिरनी थाना क्षेत्र के केशोडीह में ईंट नहीं पहुंचाने से उपजे विवाद को लेकर दो पक्षों में शनिवार को मारपीट हो गयी. घटना में दोनों ओर से एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गये. सभी का इलाज बिरनी अस्पताल में चल रहा है. घटना में एक पक्ष से बलिया देवी, सीताराम महतो व विकास वर्मा तथा दूसरे पक्ष से शंकर मंडल व भोला मंडल घायल हुए हैं.
एक पक्ष से घायल सीताराम महतो ने बताया कि वह ईंट का व्यवसाय करता है. सिरमाडीह के शंकर मंडल को ईंट पहुंचाने के लिए कहा था. तब उसने कहा कि दो दिन के बाद उसके घर पर ईंट पहुंचायी जायेगी. इसके बाद वह अपना घर सिरमाडीह चला गया. कहा कि शनिवार की दोपहर करीब दो बजे जब घर के सभी लोग भोजन करके आराम कर रहे थे, इसी बीच शंकर मंडल, पिंटू मंडल, भोला मंडल आदि लोग हरवे-हथियार लेकर उसके घर में घुस गये और तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया. घर में रखे जेवरात समेत अन्य सामान लूट लिये. वहीं दूसरी पक्ष के शंकर मंडल ने बताया कि ईंट के लिए काफी दिनों से बातचीत हो रही थी. कहा कि शनिवार को ईंट पहुंचाने के लिए टाल-मटोल किया जा रहा था. इसे लेकर उसके घर में घुसकर मारपीट की गयी. इधर, घटना की सूचना बिरनी थाना को दी गयी. थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने कहा कि दोनों ओर से आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement