ग्रामीण चिकित्सकों ने रैली निकाल दिया धरना चित्र परिचय : 18. धरना पर बैठे ग्रामीण चिकित्सक.गिरिडीह. भारतीय ग्रामीण चिकित्सक संघ की जिला कमेटी की ओर से बुधवार को सर्कस मैदान से एक रैली निकाली गयी. शहर का भ्रमण करने के बाद रैली आंबेडकर चौक पहुंची और धरना में तब्दील हो गयी. संजीव भारती के नेतृत्व में आयोजित धरना के बाद एक सात सूत्री मांग पत्र राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को सौंपा गया. संजीव भारती ने कहा कि सरकार सभी गांवों में 24 घंटे डॉक्टर की व्यवस्था जब तक नहीं कराती है तब तक ग्रामीण चिकित्सकों की प्रैक्टिस पर रोक लगाना बेमानी होगी. मार्च तक अगर उनकी प्रतिष्ठा लौटाते हुए सरकार ग्रामीण चिकित्सकों को रजिस्टर्ड नहीं करती है तो अप्रैल में संघ की ओर से झारखंड बंद का आह्वान किया जायेगा. उपायुक्त को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि संविधान सम्मत सबको एक समान 24 घंटे स्वास्थ्य व्यवस्था की गारंटी की जाये. ताकि ग्रामीण चिकित्सक की जरूरत समाप्त हो जाये. इसके अलावा ग्रामीण चिकित्सकों को अनुभव के आधार पर रजिस्टर्ड कर स्वास्थ्य सेवा करने की अनुमति दी जाये. साथ ही पूरे देश में एक तरह की कानून व्यवस्था लागू की जाये. मौके पर संजय यादव, मुख्तार अंसारी, प्रकाश यादव, संतोष लाल, अनिल कुमार, गोविंद विश्वकर्मा, रवींद्र वर्णवाल, मो. इश्ताक आलम, नवल किशोर मिश्रा, मंसूर अंसारी आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
ग्रामीण चिकत्सिकों ने रैली निकाल दिया धरना
ग्रामीण चिकित्सकों ने रैली निकाल दिया धरना चित्र परिचय : 18. धरना पर बैठे ग्रामीण चिकित्सक.गिरिडीह. भारतीय ग्रामीण चिकित्सक संघ की जिला कमेटी की ओर से बुधवार को सर्कस मैदान से एक रैली निकाली गयी. शहर का भ्रमण करने के बाद रैली आंबेडकर चौक पहुंची और धरना में तब्दील हो गयी. संजीव भारती के नेतृत्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement