गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के पचंबा में मसजिद से सटी एक जमीन को लेकर अंजुमन व एक अन्य पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये. बात बढ़ी तो पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद भी यह मामला शांत नहीं हुआ तो एसडीएम जुल्फीकार अली व डीएसपी पूज्य प्रकाश पहुंचे.
बताया जाता है कि मसजिद से सटी जमीन पर बने एक मकान में इस्माइल नामक व्यक्ति रह रहा था. स्थानीय अंजुमन का दावा है कि उक्त जमीन अंजुमन का है और इस्माइल के पिता जो कि अंजुमन के कर्मी थे, उन्हें उक्त जमीन पर रहने को दिया गया था. इसी बात को लेकर सोमवार की शाम को विवाद बढ़ गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह दल-बल के साथ पहुंचे और मकान से निकाले गये व्यक्ति को मकान के अंदर रहने देने का निर्देश दिया. उक्त निर्देश का अंजुमन के लोगों ने पालन करने से इनकार कर दिया.
विवाद बढ़ता गया तो डीएसपी पूज्य प्रकाश पहुंचे. इसके बाद एसडीएम जुल्फीकार अली भी आये. इस दौरान सरहद आरा नामक एक महिला भी आयी और उसने बताया कि यह जमीन उसकी है. इस पर इस्माइल रह सकता है, लेकिन अंजुमन का कहना था कि जमीन व मकान अंजुमन का है. अंजुमन के लोगों को समझाया गया और एसडीएम ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. एसडीएम के आश्वासन के बाद फिलहाल मामला शांत हो गया है. इधर, सरहद आरा के पक्ष के लोगों का कहना था कि उनके साथ मारपीट भी की गयी और मकान से निकाल दिया गया. वहीं अंजुमन के लोगों ने कहा कि उनलोगों ने न मारपीट की है और न ही किसी को मकान से निकाला है. मकान में रह रहे लोग खुद ही अपने सामान समेत बाहर आ गये थे.