Advertisement
नकली शराब के साथ दो गिरफ्तार
गिरिडीह. उत्पाद विभाग की टीम ने होटलों में छापेमारी कर गुरुवार को भारी मात्रा में नकली शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि उत्पाद अधीक्षक अवधेश कुमार सिंह के निर्देश पर राजधनवार स्थित भवानी होटल व महेंद्र होटल में छापेमारी की गयी. मौके से टीम ने दोनों होटल संचालक राजनंदन […]
गिरिडीह. उत्पाद विभाग की टीम ने होटलों में छापेमारी कर गुरुवार को भारी मात्रा में नकली शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि उत्पाद अधीक्षक अवधेश कुमार सिंह के निर्देश पर राजधनवार स्थित भवानी होटल व महेंद्र होटल में छापेमारी की गयी. मौके से टीम ने दोनों होटल संचालक राजनंदन कुमार व महेंद्र साहू को गिरफ्तार किया. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि सूचना मिली थी कि राजधनवार में नकली शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. इसी सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी.
इस दौरान 19 लीटर बीयर व 13 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. इसके अलावा रंगीन शराब,नकली शराब बनाने की सामग्री भी बरामद की गयी. बताया कि शराब को जांच के लिए भेजा जायेगा. नकली व अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा. हरियाणा व पंजाब के शराब को यहां खपाया जा रहा था. प्रथम दृष्टया से सभी नकली शराब प्रतीत हो रहा है. छापेमारी टीम में सब इंस्पेक्टर अनूप कुमार, सिपाही राजन राम आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement