Advertisement
धनवार : स्कूल के हॉस्टल से चार बच्चे हुए गायब
स्वामी दयानंद रेसिडेंशियल पब्लिक स्कूल खोरीमहुआ का मामला स्कूल की संचालिका ने कहा : एक बच्चे ने अलसुबह शौच जाने की बात कह मांगी चाबी पुलिस, स्कूल और अभिभावक कर रहे तलाश दो बच्चे साथ ले गये हैं स्कूल बैग राजधनवार : धनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वामी दयानंद रेसिडेंशियल पब्लिक स्कूल खोरीमहुआ के चार बच्चे […]
स्वामी दयानंद रेसिडेंशियल पब्लिक स्कूल खोरीमहुआ का मामला
स्कूल की संचालिका ने कहा : एक बच्चे ने अलसुबह शौच जाने की बात कह मांगी चाबी
पुलिस, स्कूल और अभिभावक कर रहे तलाश
दो बच्चे साथ ले गये हैं स्कूल बैग
राजधनवार : धनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वामी दयानंद रेसिडेंशियल पब्लिक स्कूल खोरीमहुआ के चार बच्चे सोमवार सुबह से गायब हैं. स्कूल प्रबंधन व बच्चों के अभिभावकों ने अपने स्तर से खोजबीनके बाद इसकी सूचना धनवार थाना को दी. धनवार पुलिस भी जिले व पड़ोसी जिलों के थानों में सूचना प्रसारित कर तलाश में जुट गयी है. स्कूल की संचालिका सुनीता मिश्र ने बताया कि सोमवार की सुबह चार बजे एक बच्चे ने शौच जाने की बात कह गेट की चाबी मांगी.
शौच से आने के बाद उसने चाबी लौटा भी दी. लगभग पांच बजे जब वह बच्चों को उठाने गयी तो देखा कि मेन गेट खुला हुआ है और धनवार का सुजल, करिहारी का गंगाधर व मृत्युंजय तथा भंडारी का नीतीश जो क्रमशः चौथी, तीसरी व दूसरी कक्षा के छात्र हैं, छात्रावास से गायब हैं. बताया कि दो बच्चे अपना स्कूल बैग भी साथ ले गये हैं. उन्होंने इसकी सूचना तत्काल अभिभावकों को दी. थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस बच्चों की तलाश में जुट गयी है. आसपास के सभी थानों व रेलवे स्टेशनों को भी सूचित कर दिया गया है.
अभिभावक बता रहे स्कूल प्रबंधन की चूक
खोरीमहुआ के स्वामी दयानंद रेसिडेंशयल स्कूल से गायब भंडारी (तिसरी) के कक्षा तीन के 9 वर्षीय छात्र नीतीश के पिता मुंद्रिका यादव ने बताया कि स्कूल संचालिका सुनीता मिश्र ने सुबह फोन पर बच्चों की गुमशुदगी की जानकारी दी. यह सुनकर वे भागे-भागे स्कूल पहुंचे.
सभी सागे-संबंधियों से संपर्क कर पता किया, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. करिहारी के आठ वर्षीय छात्र मृत्युंजय के पिता अनिल राय तथा 10 वर्षीय छात्र गंगाधर के चाचा राजेंद्र राय ने भी यही बात कही. मुंद्रिका यादव ने कहा कि इसमें कहीं न कहीं स्कूल प्रबंधन से चूक हुई है. सभी बच्चे छोटे हैं. कहां, किस हाल में होंगे, यह चिंता उन्हें सता रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement