हथियार के साथ अंतर्राज्यीय गिरोह के छह अपराधी गिरफ्तार—–देशी कट्टा, कारतूस, मोबाइल व बाइक बरामद मुफस्सिल थाना इलाके के बराकर से हुई गिरफ्तारी चत्रि परिचय: 15- पकड़े गये अपराधियों के साथ एसडीपीओ, थानेदार व अन्य पुलिस पदाधिकारी. गिरिडीह. बिहार-झारखंड के कई अापराधिक घटनाओं में शामिल रहे अंतर्राज्यीय गिरोह के छह अपराधियों को मुफस्सिल थाना पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक देशी कट्टा, नौ कारतूस, तीन छुरा, तीन मोबाइल, दो बाइक बरामद भी किया है. रविवार दोपहर को मुफस्सिल थाना में एसडीपीओ सदर मनीष टोप्पो ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी. श्री टोप्पो ने बताया कि शनिवार की रात को मुफस्सिल थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी दल-बल के साथ गश्ती पर थे. गश्ती के दौरान ही गुप्त सूचना मिली की कुछ अपराधी बराकर नदी स्थित लौकी राय के लाइन होटल के पास इकट्ठा हुए हैं. अपराधी दो बाइक से पहुंचे हैं. ये अपराधी गिरिडीह के बेंगाबाद-देवघर की सीमा पर कहीं लूट की योजना बना रहे हैं और अपने एक साथी का इंतजार कर रहे हैं. इसी सूचना पर रात 10 बजे ही थाना प्रभारी ने छापेमारी की और छह अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. भागने के क्रम में फेंका रिवाॅल्वर पुलिस जब पहुंची तो सभी भागने लगे. भागने के क्रम में अपराधियों ने एक रिवाॅल्वर व मोबाइल को तालाब में फेंक दिया. हालांकि जवानों व पदाधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए सभी छह अपराधी को पकड़ लिया. तलाशी के क्रम में इन अपराधियों के पास से एक और देशी कट्टा व कारतूस के साथ धारदार छुरा भी बरामद किया. अहिल्यापुर, धनबाद व जमुई के हैं सभी अपराधी श्री टोप्पो ने बताया कि छापेमारी के दौरान पकड़े गये सभी अपराधी गिरिडीह के अहिल्यापुर, धनबाद व बिहार के जमुई जिले के हैं. इनके खिलाफ गिरिडीह, धनबाद, देवघर व जमुई में कई अपराधिक मामला भी दर्ज है. पकड़े गये अपराधियों में अहिल्यापुर थाना इलाके के अहिल्यापुर निवासी संजय हाजरा, धनबाद के कतरास थाना इलाके के श्यामडीह निवासी मो. हातिम अंसारी, जितेंद्र दास व गुलजार अंसारी, जमुई के उमा पासवान, जमुई के चंद्रमंडीह थाना अंतर्गत रैचोर गांव के भैरो पासवान शामिल हैं. सभी भेजे गये जेल एसडीपीओ ने बताया कि मामले को लेकर थाना प्रभारी आरएन चौधरी के बयान पर मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 367/17, धारा 414 भादवि और (1 बी), (ए)/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पकड़े गये सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है. छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी आरएन चौधरी के अलावा सअनि श्रवण कुमार सिंह, अनिल उरांव, सअनि बैजनाथ मुंडा, सज्जाद आलम, समेत कई पुलिस जवान शामिल थे.
BREAKING NEWS
हथियार के साथ अंतर्राज्यीय गिरोह के छह अपराधी गिरफ्तार—–
हथियार के साथ अंतर्राज्यीय गिरोह के छह अपराधी गिरफ्तार—–देशी कट्टा, कारतूस, मोबाइल व बाइक बरामद मुफस्सिल थाना इलाके के बराकर से हुई गिरफ्तारी चत्रि परिचय: 15- पकड़े गये अपराधियों के साथ एसडीपीओ, थानेदार व अन्य पुलिस पदाधिकारी. गिरिडीह. बिहार-झारखंड के कई अापराधिक घटनाओं में शामिल रहे अंतर्राज्यीय गिरोह के छह अपराधियों को मुफस्सिल थाना पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement