गांडेय/बेंगाबाद/जमुआ. गांडेय प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती मनायी गयी. इस दौरान सर्वप्रथम प्रखंड प्रमुख मनीषा पांडेय ने गांधी व शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया. साथ ही उनके बताये मार्ग पर चलने का आह्वान भी किया.
कार्यक्रम के बाद प्रखंड परिसर में सफाई अभियान भी चलाया गया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुनील रवानी, बीसीओ दिनेश मिस्त्री, मुखिया प्रतिनिधि मो. शाकिर, सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पांडेय, कंप्यूटर ऑपरेटर अभिषेक सिन्हा समेत कई मौजूद थे. इधर, भाजपा गांडेय मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में भी सोमवार को प्रखंड परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि यदुनंदन पाठक, बालदेव राय, मनोज राय, अंचल कार्यालय सहायक लुटन रजक, बजरंगी साव समेत कई मौजूद थे. इधर, बेंगाबाद प्रखंड परिसर में भी कार्यक्रम आयोजित कर गांधी जी व शास्त्री जी का याद किया गया.
मौके पर बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह, विधायक प्रतिनिधि रामरतन राम, सांसद प्रतिनिधि शिवपूजन राम, चिकित्सक डाॅ. शेखर चंद्रा, बीपीओ सुरेंद्र कुमार वर्णवाल, जनसेवक सुरेंद्र महतो, अरविंद यादव, आरएस संतोष त्यागी, राजेंद्र राणा, मुकेश कुमार, द्वारिका दास आदि ने गांधी व शास्त्री जी के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया.
इधर, दुधीटांड़ में उप प्रमुख उपेंद्र कुमार गुड्डू की अगुआई में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसके अलावा छोटकीखरगडीहा में मुखिया महेंद्र प्रसाद वर्मा, भलकुदर में मुखिया मेरी सोरेन, मानजोरी में गौरीशंकर साह, मोतीलेदा में रामकुमार वर्मा, महुआर में आजीविका समूह की महिलाओं की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया.
इधर, जमुआ स्थित पोबी पंचायत सचिवालय में भी सोमवार को महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी. मौके पर मुखिया नकुल कुमार पासवान, प्रज्ञा केंद्र संचालक योगेश कुमार पांडेय, पंचायत सचिव सत्यनारायण यादव, स्वयं सेवक टिंकू प्रसाद वर्मा, समाजसेवी सुरेंद्र कुमार शर्मा, गोपाल तुरी, बद्री तुरी, योगेश्वर विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.