Advertisement
करंट से दादी-पोते की मौत
बगोदर थाना क्षेत्र के महुरी गांव की घटना घर में लगे लोहे के दरवाजे में आया करंट बगोदर. बगोदर थाना क्षेत्र के महुरी गांव में करंट से दादी-पोते की मौत हो गयी़ घटना शुक्रवार देर शाम की है़ गांव के रेवी महतो की पत्नी रधिया देवी (55 वर्ष) व पोता प्रिंस कुमार(पांच वर्ष) घर से […]
बगोदर थाना क्षेत्र के महुरी गांव की घटना
घर में लगे लोहे के दरवाजे में आया करंट
बगोदर. बगोदर थाना क्षेत्र के महुरी गांव में करंट से दादी-पोते की मौत हो गयी़ घटना शुक्रवार देर शाम की है़ गांव के रेवी महतो की पत्नी रधिया देवी (55 वर्ष) व पोता प्रिंस कुमार(पांच वर्ष) घर से बाहर की ओर जा रहे थे.
बगल की दीवार से घर में बिजली का तार ले जाया गया है. इसी दौरान लोहे के दरवाजे (जिससे दोनों बाहर निकल रहे थे) में करंट प्रवाहित हो गया और दोनों इसकी चपेट में आ गये. हो-हल्ला होने पर मिस्त्री को सूचना दी गयी और बिजली कटवायी गयी. स्थानीय लोग और परिजन दोनों को तत्काल बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. यहां चिकित्सकों के नहीं रहने पर उन्हें मीना जेनरल अस्पताल डुमरी ले जाया जा रहा था. इस दौरान रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया.
सूचना पाकर बगोदर विधायक नागेंद्र महतो व पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, मुखिया संतोष रजक भी पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढांढ़स बंधाया़ क्षेत्र में जर्जर तार व सीमेंट के पोलों को दुरुस्त कराने की बात कही. वहीं बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों के नहीं रहने पर सिविल सर्जन से बात कर ड्यूटी से गायब चिकित्सक पर कार्रवाई की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement