Advertisement
पंडालों के पट खुलते ही उमड़ने लगे श्रद्धालु
बगोदर. बगोदर समेत आस-पास के इलाके में बुधवार को नवरात्र की सप्तमी तिथि को देवी के कालरात्रि स्वरूप की पूजा धूमधाम से की गयी. पूजा को लेकर आज बगोदर, ओरा, सरिया, अटका, बेको समेत विभिन्न पूजा पंडालों में भारी भीड़ उमड़ी. गुरुवार को महाअष्टमी की पूजा को लेकर आज महिलाओं ने नहाय-खाय किया. पूजा को […]
बगोदर. बगोदर समेत आस-पास के इलाके में बुधवार को नवरात्र की सप्तमी तिथि को देवी के कालरात्रि स्वरूप की पूजा धूमधाम से की गयी. पूजा को लेकर आज बगोदर, ओरा, सरिया, अटका, बेको समेत विभिन्न पूजा पंडालों में भारी भीड़ उमड़ी. गुरुवार को महाअष्टमी की पूजा को लेकर आज महिलाओं ने नहाय-खाय किया. पूजा को लेकर बगोदर बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है़ वहीं शारदीय नवरात्र को लेकर बगोदर शक्ति मंदिर परिसर में कन्याओं ने डांडिया भी किया.
सरिया. सरिया प्रखंड के विभिन्न दुर्गा पंडालों में बुधवार को महासप्तमी की पूजा अर्चना की गयी. वहीं सरिया स्थित किस्टो दुर्गा बाड़ी, रेलवे आइडब्ल्यू मंदिर तथा स्टेशन रोड स्थित दुर्गा पूजा, काला रोड स्थित बंगाली कोठी व सरिया के मुख्य बाजार भगला काली में पारंपरिक रूप से पूजा अर्चना की गयी. वहीं सरिया के किस्टो दुर्गा बाड़ी में लगभग 60 वर्षों से पूजा की जा रही है. यहां पूजा की शुरुआत कोलकाता के रहने वाले कृष्ण चरण राय किस्टो बाबू ने की थी. वर्तमान समय में मंदिर के पुजारी सौमर्य मुखर्जी पूजा का आयोजन कर रहे हैं.
यहां पिछले 60 वर्षों से रोज पूजा कर महाप्रसाद का वितरण किया जाता है़ वहीं सरिया बाजार में अलग-अलग पूजा कमेटियों द्वारा इस बार आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. पूजा को लेकर यहां काफी चहल-पहल है. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement