28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमणकारियों ने रास्ते को काटा

आने-जाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ी बगोदर. घर तक आने के मुख्य रास्ते को कुछ दबंगों द्वारा काट दिये जाने की बगोदर थाने में शिकायत की गयी है. फरियादी सरिया रोड निवासी शंकर राय पिता सच्चिदानंद राय ने अपनीशिकायत में कहा है कि वे नहर किनारे खरीदी जमीन पर घर बनाकर रह रहे हैं. घर […]

आने-जाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ी
बगोदर. घर तक आने के मुख्य रास्ते को कुछ दबंगों द्वारा काट दिये जाने की बगोदर थाने में शिकायत की गयी है. फरियादी सरिया रोड निवासी शंकर राय पिता सच्चिदानंद राय ने अपनीशिकायत में कहा है कि वे नहर किनारे खरीदी जमीन पर घर बनाकर रह रहे हैं. घर आने-जाने का मुख्य रास्ता नहर की ओर जाता है.
हाल के दिनों में कुछ दबंग किस्म के लोगों ने मुख्य रास्ते को ही काट दिया है़ इसके साथ ही ये लोग अपने घरों का गंदा पानी नहर में डाल रहे है़ं इससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है़ इसकी शिकायत कई बार अतिक्रमण करने वालों से की गयी, लेकिन वे कोई पहल न कर विवाद को बढ़ाने लगे हैं.
दुर्गापूजा-मुहर्रम को लेकर रहेगी चाक-चौबंद व्यवस्था
त्योहार के दौरान जिले में सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी. सुरक्षा को लेकर 2500 से अधिक जवानों की तैनाती की गयी. साथ ही डीसी-एसपी ने कई दिशा-निर्देश भी दिया है.
गिरिडीह. दुर्गा पूजा व मुहर्रम के मद्देनजर पूरे जिले में सुरक्षा काे लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है. जिला मुख्यालय के अलावा खोरीमहुआ व सरिया प्रखंड मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.
इसको लेकर डीसी उमाशंकर सिंह व एसपी अखिलेश बी वारियर ने संयुक्त आदेश भी जारी किया है. निर्देशानुसार 27 से लेकर 30 सितंबर तक दशहरा के लिए तथा एक अक्तूबर से लेकर दो अक्तूबर तक मुहर्रम को लेकर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
बुधवार से प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व जवानों को ड‍्यूटी में तैनात कर दिया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष में वरीय पदाधिकारी के तौर पर अपर समाहर्ता अशोक कुमार साह व पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा को प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ ही धनवार में जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामचंद्र पासवान को, सरिया में निदेशक डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार, डुमरी में एसडीओ डुमरी ज्ञान प्रकाश मिंज को वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है, वहीं सभी अनुमंडल पदाधिकारी, डीएसपी, एसडीपीओ को क्षेत्र में विधि व्यवस्था पर नजर रखने का निर्देश डीसी-एसपी ने दिया है. अग्निशामक वाहन को जिला नियंत्रण कक्ष के अलावा धनवार व सरिया में भी रखा गया है. साथ ही सभी नियंत्रण कक्ष में एंबुलेंस, चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ को भी प्रतिनियुक्त किया गया है.
नियंत्रण कक्ष में पांच दर्जन अधिकारी रहेंगे रिजर्व : पूरे जिले में सुरक्षा को लेकर 2500 से अधिक सशस्त्र व लाठीधारी जवान, 180 दंडाधिकारी व 258 पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. दंडाधिकारी व जवान अपने-अपने कार्य स्थल पर जा चुके हैं. इधर नियंत्रण कक्ष में भी पांच दर्जन से अधिक अधिकारियों को रिजर्व रखा गया है.
इनमें 26 पुलिस पदाधिकारी तो 40 अन्य पदाधिकारी शामिल हैं. साथ ही किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी नियंत्रण कक्ष में अतिरिक्त पुलिस बल, वज्रवाहन, दंगा निरोधक वाहन, आंसू गैस समेत अन्य उपकरण को रखा गया है. इसकी जवाबदेही भी सार्जेंट मेजर जेपी नाथ को सौंपी गयी है.
जगह-जगह बना ड्रॉप गेट : दुर्गा पूजा व मुहर्रम के दौरान हजारों की भीड़ शहर व उससे सटे इलाके में रहती है. ऐसे में जिला प्रशासन ने ड्रॉप गेट की व्यवस्था की है. विसर्जन के दिन गिरिडीह शहर के मुख्य मार्गों पर ड्रॉप गेट बनाया गया है. जिसमें गिरिडीह-डुमरी पथ पर न्यू पुलिस लाइन के सामने, गिरिडीह-जमुआ पथ में तेलोडीह पंप के पास, पचंबा-चितरडीह पथ पर परसाटांड़ के पास, गिरिडीह-बेंगाबाद पथ पर सिरसिया और गिरिडीह कॉलेज के पास, गिरिडीह-टुंडी रोड में मोहनुपर बेरियर के पास समेत कबीर ज्ञान मंदिर मोड़ के पास ड्रॉप गेट बनाया गया है. इधर, दशहरा के अवसर पर मुस्लिम बाजार में सड़क के दोनों तरफ, बड़ा चौक में महावीर मंदिर के पास बेरिकेडिंग करने, मंच व पंडाल की व्यवस्था की गयी है.
यहां रहेगी नो इंट्री : दुर्गापूजा की सप्तमी, अष्टमी व नवमी के दिन रेलवे स्टेशन से अकादमी स्कूल तक, गांधी चौक से वीर कुंवर सिंह चौक तक, गांधी चौक से तिरंगा चौक तक किसी भी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है.
जबकि यातायात प्रभारी को पदम चौक, बङा चौक, कसाई मुहल्ला, एसपी आवास मोङ, नटराज चौक, टावर चौक, बस पङाव, गांधी चौक, तिरंगा चौक, पुलिस लाईन मोड पर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने की जिम्मेवारी सौंपी गई है.
विशेष गश्त करेगी पुलिस : मुहर्रम को देखते हुए विशेष गश्ती दल का भी गठन किया गया है. गश्ती दल एक अक्तूबर से लेकर दो अक्तूबर तक कार्यरत रहेगा.
शहरी क्षेत्र में गश्ती दल एक का इंचार्ज कार्यपालक दंडाधिकारी महेंद्र रविदास को, गश्ती दल दो का इंचार्ज कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा व गश्ती दल तीन का इंचार्ज सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार को बनाया गया है. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में गश्ती दल एक का इंचार्ज सहायक खनन पदाधिकारी विभूति कुमार को, गश्ती दल दो का इंचार्ज जिला पशुपालन पदाधिकारी महेश्वर तिवारी को, गश्ती दल तीन का इंचार्ज जिला गव्य तकनीकी पदाधिकारी दामोदर प्रसाद को व गश्ती दल चार का इंचार्ज जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक कैलाश प्रसाद को बनाया गया है.
शांति भंग करने पर होगी कार्रवाई : डीसी-एसपी ने अपने संयुक्त आदेश में कहा है कि विभिन्न स्थानों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध तुरंत कार्रवाई करते हुए अफवाहों का खंडन करने का निर्देश दिया है.
दुर्गापूजा व मुहर्रम पर्व के अवसर पर जुलुस को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक पुलिस एक्ट की धारा 30/32 तथा दंप्रस की धारा 144 के अंतर्गत कार्रवाई की जा सकती है. डीसी-एसपी ने कहा है कि यदि किसी प्रकार की संभावित घटना की सूचना मिले तो धारा 144, 151, 107, 113, 16 (3) दंप्रस एवं राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करें और इसकी सूचना तत्काल दें.
महत्वपूर्ण फोन नंबर
डीसी – 9431144644
एसपी – 9431706326
एसडीओ सदर – 9431978557
एसडीओ खोरीमहुआ – 7766081647
एसडीओ डुमरी – 9431185658
एसडीओ सरिया-बगोदर – 9934001587
डीएसपी मुख्यालय वन – 9431706328
डीएसपी मुख्यालय टू – 9431706330
एसडीपीओ सदर – 9431706327
एसडीपीओ खोरीमहुआ – 9771815777
एसडीपीओ डुमरी – 9835689659
एसडीपीओ सरिया-बगोदर – 9835391040
नगर थाना प्रभारी – 9431706343
मुफ्फसिल थाना प्रभारी – 9431706333
प्रभात खबर – 9431144183
जिला नियंत्रण कक्ष – 06532228829
गिरिडीह. शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने बुधवार को शहरी क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने पूजा समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पूजा के सफल आयोजन को ले बनायी गयी रणनीति के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी भी ली. बुधवार की दोपहर शहरी क्षेत्र के शास्त्री नगर स्थित दुर्गा मंडप में एसडीओ नमिता कुमारी, एसडीपीओ मनीष टोप्पो, डीएसपी पीके झा, सीओ धीरज ठाकुर पहुंचे.
इसके बाद अधिकारियों ने एक-एक कर शहरी क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया और समिति के सदस्यों को कई दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान अधिकारियों ने पूजा समिति के पदाधिकारियों से पंडाल में लगे सीसीटीवी कैमरे, साउंड सिस्टम व प्रतिमा विसर्जन के दौरान बनाये गये रूट चार्ट के बारे में भी जानकारी ली.
कई पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा नहीं रहने पर एसडीओ नमिता कुमारी ने पूजा समिति के पदाधिकारियों को पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही. साथ ही उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा मनाने का आग्रह भी किया. इस दौरान एसडीओ नमिता कुमारी ने कई पंडालों में लगे साउंड सिस्टम को हटाने का निर्देश भी दिया.
शांति समिति की बैठक
सदर प्रखंड के चैताडीह में बुधवार की शाम को शांति समिति की बैठक हुई. बीडीओ विभूति मंडल व थाना प्रभारी आरएन चौधरी की मौजूदगी में दोनों समुदाय के लोगों से दुर्गा पूजा व मुहर्रम सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गयी. इस दौरान शोभा यात्रा व अखाड़ा के रूट की जानकारी भी पदाधिकारियों ने ली. अधिकारियों ने कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान न दें. अगर कोई अफवाह फैलाता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें