Advertisement
भड़काऊ गाना व शराब पर रोक : एसडीओ
धनवार में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर दुर्गापूजा और मुहर्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील इलाकों में तैनात रहेंगे दंडाधिकारी राजधनवार : धनवार प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा सभागार में मंगलवार को खोरीमहुआ अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. एसडीएम रविशंकर विद्यार्थी, एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार व प्रशिक्षु […]
धनवार में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक
असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर
दुर्गापूजा और मुहर्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील
इलाकों में तैनात रहेंगे दंडाधिकारी
राजधनवार : धनवार प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा सभागार में मंगलवार को खोरीमहुआ अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. एसडीएम रविशंकर विद्यार्थी, एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार व प्रशिक्षु आइएएस मेघा भारद्वाज उपस्थित थे. अधिकारियों ने दोनों समुदाय से दुर्गापूजा और मुहर्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की. क्षेत्र की समस्याओं व विधि व्यवस्था की जानकारी भी ली गयी. जुलूस के निर्धारित मार्ग व समय का पालन करने, बातचीत कर तालमेल बनाये रखने की सलाह भी दी गयी. पूजा समिति तथा अखाड़ा समिति को बांड में दर्ज शर्तों का हर हाल में पालन करने को कहा गया.
किसी घटना-दुर्घटना की आशंका होने पर तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित करने को कहा गया. इसके लिए बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी का संपर्क नंबर भी जारी किया गया. बताया गया कि हर अखाड़ा व पूजा पंडाल सहित संवेदनशील स्थानों व मुख्य चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं. भीड़भाड़ वाले स्थानों पर वीडियो रिकार्डिंग होगी तथा पुलिस की गश्त लगातार होती रहेगी.
बावजूद यदि कोई गड़बड़ करने का प्रयास किया तो प्रशासन उससे सख्ती से निबटेगा. डीजे का इस्तेमाल पूजा व अखाड़ा में पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. भड़काऊ गाने व भाषण पर भी रोक है. शराबबंदी का भी आदेश दिया गया है. बैठक में मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों से विधि व्यवस्था बनाये रखने तथा त्योहार शांतिपूर्वक मनाने में सहयोग की अपील की गयी. बैठक में धनवार बीडीओ प्यारेलाल, सीओ शशिकांत सिंकर, थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह, जमुआ बीडीओ विनोद कर्मकार, राम बालक कुमार, देवसे दिवेश द्विवेदी, तिसरी से सुनील प्रकाश, केदारनाथ, 20 सूत्री अध्यक्ष नकुल राय, मुखिया सबदर अली, संजय साव, विजय अग्रवाल, अब्दुल गफूर, उदय सिंह, रामदेव यादव, वारिस अली आदि मौजूद थे.
शोभा यात्रा व अखाड़ा रूट का सत्यापन
डुमरी. डुमरी अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश मिंज और एसडीपीओ अरविंद कुमार विन्हा ने मंगलवार को डुमरी और निमियाघाट थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर दुर्गापूजा व मुहर्रम अखाड़ा स्थल, शोभा यात्रा व जुलूस रूट का सत्यापन किया. डुमरी के प्रभारी बीडीओ राहुल देव, सीओ रवींद्र कुमार पांडेय की मौजूदगी में पदाधिकारी डुमरी के चालमो, सुइयाडीह, जांगीदारी, द्वारपहरी व निमियाघाट के रोशनाटुंडा में दुर्गापूजा और मुहर्रम अखाड़ा स्थल पहुंचे. पूजा व अखाड़ा कमेटी के सदस्यों से मुलाकात कर पूजा स्थल और अखाड़ा स्थल पर कार्यकर्ता की पर्याप्त व्यवस्था करने, डीजे और अश्लील गाना नहीं बजाने, पूर्व निर्धारित रूट पर ही शोभा यात्रा व जुलूस ले जाने, किसी की धार्मिक भावना को ठेस नहीं पहुंचाने, उपद्रवियों पर नजर रखने आदि का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement