Advertisement
भौंरा काटने से महिला की मौत, सात जख्मी
सरिया थाना क्षेत्र के चंद्रमारनी गांव की घटना मवेशियों को चराने गये थे जंगल एक की हालत गंभीर, रांची रेफर सरिया : सरिया थाना क्षेत्र स्थित चंद्रमारनी गांव में शनिवार की शाम भौंरा के काटने से एक महिला की मौत हो गयी, वहीं सात महिला-पुरुष जख्मी हो गये. एक की हालत नाजुक बनी हुई है. […]
सरिया थाना क्षेत्र के चंद्रमारनी गांव की घटना
मवेशियों को चराने गये थे जंगल
एक की हालत गंभीर, रांची रेफर
सरिया : सरिया थाना क्षेत्र स्थित चंद्रमारनी गांव में शनिवार की शाम भौंरा के काटने से एक महिला की मौत हो गयी, वहीं सात महिला-पुरुष जख्मी हो गये. एक की हालत नाजुक बनी हुई है.
यहां की कौशल्या देवी(50), गिरजा देवी, केवली देवी, बिसनी देवी, बंशी मंडल, जगदीश मंडल, हरि मोहन मंडल व टेकलाल मंडल पास ही स्थित गांव के जंगल में मवेशियों को चराने लेकर गये थे.इसी दौरान भौंरों के झुंड ने उनपर अचानक हमला कर दिया. ये लोग किसी तरह भागते हुए गांव पहुंचे. स्थानीय स्तर पर इलाज की व्यवस्था नहीं होने के कारण परिजन घायलों को लेकर धनबाद चले गये, वहीं कुछ लोग हजारीबाग चले गये. देर रात धनबाद पीएमसीएच में कौशल्या देवी की मौत हो गयी.
वहीं बंशी मंडल को रांची रेफर किया गया है. इधर घटना की सूचना पाकर विधायक नागेंद्र महतो, पूर्व विधायक विनोद सिंह, जिप सदस्य अनूप पांडेय मृतका व घायलों के घर पहुंचे. जनप्रतिनिधियों ने वन विभाग के अधिकारियों से बात कर उचित मुआवजा दिलाने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement