Advertisement
एक ही रात चार घरों से डेढ़ लाख की चोरी
बेंगाबाद : थाना क्षेत्र के अरतोका गांव में मंगलवार की रात चोरों ने चार घरों को निशाना बनाया और ताला तोड़कर लगभग डेढ़ लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. ग्रामीणों को इसकी भनक लगते ही चोरों को दबोचने का प्रयास भी किया गया, लेकिन चोर भाग निकले. इस संबंध में भुक्तभोगियों ने बुधवार को […]
बेंगाबाद : थाना क्षेत्र के अरतोका गांव में मंगलवार की रात चोरों ने चार घरों को निशाना बनाया और ताला तोड़कर लगभग डेढ़ लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. ग्रामीणों को इसकी भनक लगते ही चोरों को दबोचने का प्रयास भी किया गया, लेकिन चोर भाग निकले. इस संबंध में भुक्तभोगियों ने बुधवार को बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी.
बताया जाता है कि अरतोका गांव के खुबलाल वर्मा, अजय वर्मा, मेघलाल वर्मा और पंकज वर्मा के घरों का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी समेत कांसा, पीतल के बर्तन, वस्त्र, सोने-चांदी के जेवर, भगवान की चांदी की प्रतिमा समेत करीब डेढ़ लाख की सपंत्ति की चोरी कर ली.
ग्रामीण जयप्रकाश वर्मा ने बताया कि मंगलवार की रात लगभग 12 बजे के आसपास चोरों ने उक्त घरों को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. बिजली नहीं रहने के कारण परिजन छत पर सो रहे थे. जिसका लाभ चोरों ने उठाया. एसआइ चंद्रिका पासवान ने कहा कि आवेदन मिला है. जांच -पड़ताल की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement