11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता का संदेश लेकर दौड़े युवा

मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन, पांच सौ युवकों ने लिया हिस्सा देवरी : भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर सोमवार को देवरी में मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने स्वच्छता का संकल्प भी लिया. प्रमुख मालती देवी, बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी, थाना प्रभारी सुनीत कुमार, कमल […]

मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन, पांच सौ युवकों ने लिया हिस्सा
देवरी : भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर सोमवार को देवरी में मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने स्वच्छता का संकल्प भी लिया. प्रमुख मालती देवी, बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी, थाना प्रभारी सुनीत कुमार, कमल क्लब के अध्यक्ष रामनारायण दास, सचिव मनीष चौधरी, सेवानिवृत्त शिक्षक हरेकृष्ण मुरारी शर्मा, पंसस अध्यक्ष धोकल दास, मुखिया दीपक कुमार तिवारी, सबिया देवी, भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री कृष्ण मुरारी तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की. मैराथन दौड़ में पांच सौ युवकों ने भाग लिया. दौड़ में नावाआहर गांव के मोहन कुमार राय प्रथम व घाघरा गांव के बिपिन कुमार राय द्वितीय स्थान पर रहे.
बीडीओ ने बताया कि तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी का चयन वीडियो फुटेज से देखकर किया जायेगा. मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा. इधर मिनी मैराथन दौड़ को सफल बनाने के पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गयी थी. सिरनाटांड़, बेड़ोडीह, कोयनडीह में पानी व शरबत की भी व्यवस्था की गयी थी. साथ ही एंबुलेंस व चिकित्सा की भी व्यवस्था थी.
इनकी भूमिका रही सराहनीय : मिनी मैराथन दौड़ को सफल बनाने में जिप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, उप प्रमुख भीखन मंडल, जिप सदस्य मीरा तिवारी, मुखिया राजेंद्र नारायण देव, दुलारी देवी, श्यामसुंदर दास, पंसस निवारण चंद्र राय, उदय सिंह, प्रदीप कुमार राय, रामप्रकाश मरांडी, झामुमो नेता प्रदीप हाजरा, भाजपा नेता सुरेश हाजरा, अजय राय, पंकज राम, कांग्रेस के विमल कुमार सिंह, टीएमसी के फूलचंद हाजरा के अलावा यूनिसेफ व एसबीएम के सुधाकर अग्रवाल, निखिल कुमार, बसंती मरांडी आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें