सरिया. कुसमर्जा गांव के बाहर स्थित खदान में रविवार को एक बच्ची डूब गयी. बगोदर थाना क्षेत्र के बेको निवासी खलील अंसारी की नुसरत खातून(7) कुसमर्जा नानी के घर रहकर पढ़ाई करती थी़ रविवार की सुबह सात बजे वह नानी के साथ वह खदान में नहाने गयी थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गयी.
हो-हल्ला सुनकर ग्रामीण जुटे और उसे खोजने का प्रयास किया, लेकिन गहराई अधिक होने के कारण कुछ पता नहीं चल पाया. घटना की सूचना सरिया पुलिस को दी गयी. थानेदार सोनू कुमार चौधरी घटना स्थल पर पहुंचे और जाकनारी ली. ग्रामीणों के अनुसार खदान की गहराई लगभग 200 फीट है़ थानेदार ने पेटरवार (बोकारो) से गोताखोरों को बुलाया. शाम चार बजे गोताखोर पहुंचे और बच्ची को खोजना शुरू किया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक बच्ची नहीं मिली थी़