13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छलका पुल के ऊपर से बह रहा पानी, आवागमन ठप

सावन माह के अंतिम दिन सोमवार को भारी बारिश से दामोदर का जलस्तर काफी बढ़ गया. नद में आये उफान से डायवर्सन बह गया.

सावन माह के अंतिम दिन सोमवार को भारी बारिश से दामोदर का जलस्तर काफी बढ़ गया. नद में आये उफान से डायवर्सन बह गया. इससे अशोक-आरसीएम साइडिंग की कोयला ढुलाई ठप हो गयी. वहीं छलका पुल के ऊपर से पानी बहने से आवागमन ठप हो गया. साइडिंग के निकट अंडरपास रेलवे पुल में पानी भरने से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. आवासीय परिसरों में कई घरों में नाली का पानी घुस गया.

इधर, भारी बारिश से खलारी कोयलांचल में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. कई जगहों पर जल जमाव हो गया है. नदी व तालाबों का भी जलस्तर बढ़ गया है. बरटोला के समीप निर्माणाधीन सड़क पर बने पुल से पानी की निकासी नहीं होने के कारण कई ग्रामीणों के घरों में पानी घुस गया. वहीं बारिश से मोहननगर स्थित सीएचपी तालाब जलमग्न हो गया है.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें