36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सन 1857 की क्रांति के वीर योद्धा थे नीलांबर-पीतांबर

सन 1857 की क्रांति के वीर योद्धा थे नीलांबर-पीतांबर

नीलांबर-पीतांबर का शहादत दिवस

सन 1857 की क्रांति के महान नायक गढ़वा जिले के भंडरिया थाना के चेमो सनेया गांव निवासी नीलांबर सिंह और पीतांबर सिंह की शहादत की आज 166वीं तिथि है. अंगरेजों ने आज ही के दिन 28 मार्च सन 1859 ईस्वी को दोनों भाइयों को फांसी की सजा देकर पूरे इलाके में अंग्रेजी शासन का खौफ पैदा किया था. इसके पूर्व अक्तूबर 1857 से लेकर मार्च 1859 तक अंगरेजों को नीलांबर और पीतांबर के विरोध के कारण झारखंड के इन इलाकों में अपने शासन विस्तार करने के लिए नाकों चने चबाना पड़ रहा था. इस डेढ़ साल के दौरान दोनों भाइयों को कई बार पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन अंगरेज बार-बार असफल होते रहे.

चेमो गांव निवासी चेमो सिंह के पुत्र नीलांबर और पीतांबर दोनों सहोदर भाई थे. दोनों बचपन से ही बहुत बहादुर और स्वाभिमानी थे. उन्होंने अंग्रेजों को खुली चुनौती दे रखी थी कि वे उनका शासन इस क्षेत्र में नहीं चलने देंगे. इसे लेकर कई बार अंग्रेज सिपाही और नीलांबर-पीतांबर की टीम के साथ मुकाबला हुआ, लेकिन हर बार अंग्रेजों को अपनी जान बचाकर भागनी पड़ी. अंगरेज कमिश्नर डाल्टन ने नीलांबर-पीतांबर को गिरफ्तार करने और उनके आंदोलन को कुचलने के लिए ही शाहपुर में कोयल नदी के किनारे अपने नाम पर डाल्टनगंज शहर बसाया था. उसने 12 से 22 फरवरी 1959 तक लगातार 10 दिनों तक अपने सिपाहियों के साथ चेमो सनेया गांव को घेरकर नीलांबर-पीतांबर और उसके साथियों को पकड़ने के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाया था. लेकिन इसमें भी डाल्टन को सफलता नहीं मिली और उसे काफी नुकसान उठाकर लौटना पड़ा था. कहते हैं कि इसके बाद डाल्टन ने भेदिये की मदद से नीलांबर-पीतांबर को विश्वास में लेकर समझौता करने के बहाने अपनी खेमे में बुलाया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद दोनों को पलामू जिले के लेस्लीगंज ले जाकर फांसी की सजा दे दी. यद्यपि पलामू गजेटियर अथवा इस संबंध में उपलब्ध पुस्तकों में दोनों भाइयों को फांसी की सजा की तिथि का उल्लेख नहीं है. लेकिन वर्ष 1991 में गढ़वा जिला बनने के बाद तत्कालीन जिला प्रशासन ने स्थानीय पत्रकारों और लेखकों से विमर्श कर शहादत की इस तिथि पर सहमति बनायी है. तब से नीलांबर-पीतांबर दोनों भाइयों की शहादत तिथि पूरे झारखंड में 28 मार्च को मनायी जाती है.

डूब क्षेत्र में पड़ जाने के कारण विस्थापित होना पड़ा वंशजों को

गढ़वा और पलामू जिला के सीमा के पास कोयल नदी तट पर स्थित नीलांबर-पीतांबर का गांव चेमो सनेया गांव आज मंडल डैम के डूब क्षेत्र में आ गया है. इस कारण नीलांबर-पीतांबर के वंशजों को न सिर्फ वहां से पलायन करना पड़ा, बल्कि इस गांव की पहचान भी मिटा दी गयी. यह अलग बात है कि वर्ष 1970 के दशक में स्वीकृत मंडल डैम आज तक न तो पूरा हुआ और न ही गांव पानी में डूबा. लेकिन इसके पहले ही नीलांबर-पीतांबर के वंशजों सहित पूरे गांव के लोगों को वहां से विस्थापित कर दिया गया. इस कारण उनके वंशजों को खोजने में परेशानी होती है. आज इस गांव में इधर-उधर से आकर अन्य लोग बस गये हैं.

झारखंड बनने के बाद उचित सम्मान देने की हुई पहल

आजादी के बाद कई दशकों तक आजाद भारत में नीलांबर-पीतांबर के शहादत को उचित सम्मान नहीं दिया गया था. लेकिन झारखंड राज्य के गठन के बाद नीलांबर-पीतांबर को न सिर्फ सम्मान मिला, बल्कि विश्वविद्यालय से लेकर अनेकों संस्थान व भवनों का नामकरण उनके नाम पर कर उनकी कीर्ति को अमर बनाने का प्रयास किया गया. पलामू का विश्वविद्यालय नीलांबर-पीतांबर के नाम पर खोला गया. गढ़वा, पलामू, लातेहार व हजारीबाग सहित झारखंड के अनेकों जिलों में दोनों शहीद भाइयों की प्रतिमा अथवा कोई न कोई भवन देखने को मिल सकता है.

प्रतिमा हुई स्थापित : गढ़वा जिले में भंडरिया के पास आड़ा महुआ के पास दोनों भाइयों की प्रतिमा स्थापित की गयी है. गढ़वा का नगर भवन और उद्यान नीलांबर-पीतांबर के नाम पर है. राष्ट्रीय दिवस पर नीलांबर-पीतांबर के वंशजों को बुलाकर उन्हें सम्मानित किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें