40.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलेरिया नियंत्रण को लेकर चलेगा जागरूकता अभियान : सिविल सर्जन

मलेरिया नियंत्रण को लेकर चलेगा जागरूकता अभियान : सिविल सर्जन

विश्व मलेरिया दिवस को लेकर गुरुवार को सदर अस्पताल गढ़वा के ओपीडी हॉल में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन कर सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, ने कहा कि गढ़वा जिला में मलेरिया नियंत्रण में बेहतर कार्य किया जा रहा है. इसे लगातार बनाये रखते हुए आज संकल्प लेने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 के बाद जिले में मलेरिया से मृत्यु का आंकड़ा शून्य है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों वितरित मेडिकेटेड मच्छरदानी के प्रयोग के कारण भी मलेरिया के मामले कम हुए हैं. हालांकि अभी भी सीएचसी भंडरिया एवं मझिआंव के अंतर्गत गांव में मलेरिया के मामले सामने आ रहे हैं. इन क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम चलाकर मलेरिया नियंत्रण को सफल बनाने का प्रयास चल रहा है. जबकि मानसून से पहले पूरे जिले में मलेरिया को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि मलेरिया की जांच एवं दवा जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध है. कार्यक्रम में मलेरिया उन्मूलन को लेकर शपथ दिलायी गयी.

इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन, जिला वीबीडी (वेक्टर बोर्न डिजीज) पदाधिकारी डॉ पुष्पा सहगल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक समरेश सिंह, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ संतोष कुमार मिश्रा तथा जिला वीबीडी सलाहकार अरविंद कुमार द्विवेदी ने किया. कार्यक्रम का संचालन जिला वीबीडी सलाहकार अरविंद कुमार द्विवेदी कर रहे थे.

उपस्थित लोग : मौके पर सदर अस्पताल के सहायक विमलेश कुमार, सुरेंद्र गुप्ता, सुबोध कुमार सिंह समेत एएनएम, जीएनएम एवं आम लोग भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें