14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज निकलेगा जागरूकता अभियान

समीक्षा. प्लास्टिक मुक्त जिला बनाने को लेकर डीसी डॉ नेहा अरोड़ा ने की बैठक गढ़वा : सरकार के निर्देश के आलोक में गढ़वा जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाने को लेकर शनिवार को उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में बैठक की गयी. बैठक में नगर पंचायत के प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों व […]

समीक्षा. प्लास्टिक मुक्त जिला बनाने को लेकर डीसी डॉ नेहा अरोड़ा ने की बैठक

गढ़वा : सरकार के निर्देश के आलोक में गढ़वा जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाने को लेकर शनिवार को उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में बैठक की गयी. बैठक में नगर पंचायत के प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों व प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्लास्टिक मुक्त गढ़वा बनाने को लेकर अबतक किये गये प्रयासों की समीक्षा की गयी. इसमें उपायुक्त ने अभी तक नगर परिषद गढ़वा व नगर पंचायत मझिआंव द्वारा किये गये प्रयासों पर असंतोष जाहिर किया.
उन्होंने सर्वप्रथम इस बात के लिए नगर परिषद की फटकार लगायी कि प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने को लेकर अभी तक नगर परिषद ने कोई ठोस होमवर्क नहीं किया है. बैठक के दौरान उन्होंने सभी वार्ड पार्षदों को अपने-अपने वार्ड में बैठक कर लोगों को इस संबंध में जानकारी देने तथा उन्हें जागरूक करने का निर्देश दिया. बैठक में उन्होंने महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी करने पर बल दिया. उपायुक्त ने इस बात पर जोर दिया कि हमें प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही प्लास्टिक का विकल्प भी देने का प्रयास करना होगा, ताकि यह अभियान पूरी तरह से सफल हो सके. इसके लिए उन्होंने स्वयं सहायता समूह को चिह्नित कर झोला बनाने का प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया.
इस दौरान वार्ड पार्षदों एवं सामाजिक संगठनों के सुझाव पर उपायुक्त ने कहा कि आवश्यकतानुसार प्रशासन बल प्रयोग भी करेंगी, लेकिन इसके पूर्व हमें लोगों को जानकारी देने के साथ ही उनको विकल्प देने के लिये भी प्रयास करना होगा. बैठक में रविवार को रंका मोड़ से गढ़वा शहर में प्लास्टिक मुक्त अभियान को लेकर रैली निकालने का निर्णय लिया गया. साथ ही पर्यावरण दिवस पर भी वार्डों में जागरूकता रैली निकालने का निर्देश दिया गया.
बैठक का संचालन डीडीसी जगत नारायण प्रसाद ने किया. इस मौके पर गढ़वा एसडीओ प्रदीप कुमार, जिला योजना पदाधिकारी अरूण द्विवेदी, नप गढ़वा की अध्यक्ष पिंकी केसरी, उपाध्यक्ष अनिल पांडेय, नपं मझिआंव की अध्यक्ष सुमित्रा देवी, उपाध्यक्ष सुनीता देवी, गढ़वा नप के कार्यपालक पदाधिकारी खागो यादव, सिटी मैनेजर नजीबुल्लाह अंसारी, मुर्तुजा अंसारी, सामाजिक कार्यकर्ता सारिका सिंह, कंचन साहू, सुरेंद्र दुबे, धर्मेंद्र उपाध्याय, अरविंद गुप्ता सहित गढ़वा व मझिआंव के वार्ड पार्षद उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें