13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.96 करोड़ की बनेगी सड़क

विधायक भानु प्रताप शाही ने किया शिलान्यास भवनाथपुर : राज्य संपोषित योजना के तहत टाउनशिप कांडी मुख्य पथ से लेकर करमाही गांव तक बननेवाली 3.5 किमी लंबी कालीकरण सड़क का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने शनिवार को करमाही गांव मे विधिवत पूजा-अर्चना कर तथा नारियल फोड़कर किया़ उक्त सड़क का निर्माण शैलेश कंस्ट्रक्शन1. […]

विधायक भानु प्रताप शाही ने किया शिलान्यास

भवनाथपुर : राज्य संपोषित योजना के तहत टाउनशिप कांडी मुख्य पथ से लेकर करमाही गांव तक बननेवाली 3.5 किमी लंबी कालीकरण सड़क का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने शनिवार को करमाही गांव मे विधिवत पूजा-अर्चना कर तथा नारियल फोड़कर किया़ उक्त सड़क का निर्माण शैलेश कंस्ट्रक्शन1. 96 करोड़ की लागत से करायेगी. शिलान्यास कार्यक्रम के बाद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सही मायने में आजादी के 70 वर्ष के बाद आज विकास की कड़ी में करमाही गांव को आजादी मिली है.
बरसात के दिनों में यह गांव प्रखंड मुख्यालय से पूरी तरह से कट जाता था, जिसके चलते यहां के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी. लेकिन अब गांव तक सड़क निर्माण हो जाने से यहां के लोगों को आने-जाने में काफी सहूलियत होगी़ उन्होंने कहा कि चुनाव के समय करमाही के लोगों से किये अपने वादे को उन्होंने पूरा किया़ कैलान से लेकर फुलवार और करमाही से लेकर रपुरा तक सड़क निर्माण के लिए विभाग द्वारा सर्वे किया जा चुका है़, जिसका जल्द ही आधारशिला रखी जायेगी.
श्री शाही ने कहा की उन्होंने अपने मंत्रित्वकाल में कैलान और करमाही के कोरवा परहिया जाति के लोगों के लिए बिरसा आवास बनवाने कार्य किया था. लेकिन उनके हटते ही आवास कार्य अधर में लटक गया़ वे पुन: इसी वर्ष से यहां के लोगों के लिए बिरसा आवास बनवायेंगे. साथ ही कैलान पंचायत को दशहरा पर्व से पूर्व बिजली सुविधा मुहैया करा दी जायेगी.
टाउनशिप में जल्द ही उद्योग धंधा स्थापित कर भवनाथपुर विधानसभा के नवजवानों को रोजगार दिया जायेगा़ कार्यक्रम को भवनाथपुर बीडीओ विशाल कुमार, मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पहाड़िया, सचिव अनिल चौबे, कैलान मुखिया राजकिशोर सिंह, चपरी मुखिया सीके चौबे ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि दयानंद सोनी तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिंह ने किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें