Advertisement
तालाब में डूबने से दो छात्राओं की मौत
रंका : रंका थाना क्षेत्र के दौनादाग गांव स्थित एक तालाब में नहाने के क्रम में डूबने से दो छात्राओं की मौत हो गयी़ काफी मशक्कत के बाद रविवार की देर शाम दोनों बच्चियों का शव ग्रामीणों द्वारा तालाब से निकाला गया़ उनकी पहचान नवप्राथमिक विद्यालय दौनादाग के प्रधान शिक्षक ताजमुल्ला अंसारी की पुत्री पाचवीं […]
रंका : रंका थाना क्षेत्र के दौनादाग गांव स्थित एक तालाब में नहाने के क्रम में डूबने से दो छात्राओं की मौत हो गयी़ काफी मशक्कत के बाद रविवार की देर शाम दोनों बच्चियों का शव ग्रामीणों द्वारा तालाब से निकाला गया़
उनकी पहचान नवप्राथमिक विद्यालय दौनादाग के प्रधान शिक्षक ताजमुल्ला अंसारी की पुत्री पाचवीं कक्षा की छात्रा मोबिना खातून (12 वर्ष) एवं तबाजुद्दीन अंसारी की पुत्री तजरून खातून (11 वर्ष) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, दोनों छात्राएं अपने सहेलियों के साथ रविवार को दोपहर 12 बजे घर से कुछ ही दूरी पर तालाब के किनारे आम तोड़ने के बहाने निकली थी़ वहां पहुंचने के बाद मोबिना खातून व तजरून खातून ने तालाब में नहाने की बात कही़ इसके बाद दोनों ने नहाने के लिये तालाब में छलांग लगा दी़ जबकि उनके साथ आयी दो अन्य लड़की बाहर ही थीं. काफी देर तक दोनों के तालाब से नहीं निकलने के बाद उनकी सहेलियां वहां से भाग गयीं और भयवश किसी को नहीं बताया़ थोड़ी देर बाद लोगों को इसकी जानकारी दी़
जानकारी मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण तालाब के पास पहुंच गये और इसकी सूचना स्थानीय थाना को भी दी गयी़ ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद शाम लगभग छह बजे दोनों छात्राओं का शव तालाब से बरामद किया़ ग्रामीणों ने शव निकालकर तालाब के बाहर रख दिया़ समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी़ इधर मृतक छात्राओं के परिवार में कोहराम मचा हुआ है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement