11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 प्रधानाध्यापकों के वेतन पर रोक

उपायुक्त के निर्देश पर 52 विद्यालय के शिक्षकों पर सर्टिफिकेट केस करने की तैयारी गढ़वा : एक करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि निकासी के बावजूद निर्माण कार्य पूरा नहीं करनेवाले 40 प्रधानाध्यापकों का वेतन स्थगित कर दिया गया है़ वहीं कुल 52 विद्यालयों को नोटिस निर्गत किया गया है़ अब इन पर उपायुक्त के […]

उपायुक्त के निर्देश पर 52 विद्यालय के शिक्षकों पर सर्टिफिकेट केस करने की तैयारी
गढ़वा : एक करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि निकासी के बावजूद निर्माण कार्य पूरा नहीं करनेवाले 40 प्रधानाध्यापकों का वेतन स्थगित कर दिया गया है़ वहीं कुल 52 विद्यालयों को नोटिस निर्गत किया गया है़ अब इन पर उपायुक्त के निर्देश के पश्चात सर्टिफिकेट केस करने की तैयारी शुरू की गयी है़
साल 2011-12 में असैनिक कार्य, जिसमें विद्यालय भवन निर्माण के अलावा चहारदीवारी निर्माण व शौचालय निर्माण के लिए विद्यालय के खाते में राशि भेजी गयी थी, लेकिन जिले के 52 विद्यालय के प्रधानाध्यापकों तथा प्रधान शिक्षा मित्रों ने विद्यालय का निर्माण कार्य अधूरा रखा. हठधर्मिता अपनाते हुए इन सात सालों में राशि भी वापस नहीं की. न ही इसका पूरा हिसाब दिया़
कई मामलों में प्रधानाध्यापकों के स्थानांतरण के बाद मामला और उलझा हुआ है. क्योंकि पूर्व के प्रधानाध्यापक ने राशि निकाली और दूसरे जगह स्थानांतरण के बाद चले गये़ वहीं वर्तमान प्रधान शिक्षा मित्र या प्रधानाध्यापकों को कार्य के लिए दबाव बनाया जा रहा है़ इधर समय बीतने के बाद अब पुराने प्राक्कलन के अनुसार निर्माण कार्य पूरा करना भी संभव नहीं है़
किन-किन विद्यालयों पर बाकी है राशि
जिले के 52 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर 1.022 करोड़ रुपये की राशि बकाया है़ जिन विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को वेतन/मानदेय स्थगित किया गया है, उनमें भंडरिया प्रखंड के यूएमएस बीजपुर (शौचालय-66 हजार रुपया), यूपीजीपीएस बरहिया मंजरी(शौचालय-66 हजार रुपया), यूपीजीपीएस हरता(भवन निर्माण-243750 रुपया), लीलापत्थर(शौचालय-66 हजार रुपया), बेलवाखड़ी(भवन निर्माण-243750 रुपया), बरवारी(भवन निर्माण-218250 रुपया), मुटुंगवा(भवन निर्माण-218250 रुपया), केतार प्रखंड के यूएमएस खैरवा(शौचालय-66 हजार रुपया), परती(भवन निर्माण-218250 रुपया), खरौंधी प्रखंड के एनपीएस मेलवान(भवन निर्माण-243750 रुपया), लोहबंधा(शौचालय-66 हजार रुपया), अरंगी(शौचालय-66 हजार रुपया), चिनिया के एनपीएस चपला(भवन निर्माण-218250 रुपया), डंडई के यूपीजीपीएस नावाडीह(शौचालय-66 हजार रुपया), धुरकी प्रखंड के एनपीएस बेलवादामरकला(भवन निर्माण-243750 रुपया), एमएस
मिरचईया(शौचालय-66 हजार रुपया), एमएस परासपानी खुर्द(शौचालय-66 हजार रुपया), यूएमएस गनियारीखुर्द(शौचालय-66 हजार रुपया), यूएमएस करवा पहाड़(शौचालय-66 हजार रुपया), यूएमएस खाला(शौचालय-66 हजार रुपया), यूपीएस पचफेड़ी रक्शी(शौचालय-66 हजार रुपया), एसएस शारदा(शौचालय-62750 रुपया), सगमा के एमएस बीरबल(शौचालय-66 हजार रुपया), यूएमएस घघरी(शौचालय-66 हजार रुपया), गढ़वा के तिवारी मरठिया(भवन निर्माण-543750 रुपया) पीएस हंसकेर(भवन निर्माण-218250 रुपया), एनपीएस हरिजन टोला संग्रहे( भवन निर्माण-372000 रुपया), एनपीएस हथियाही टोला संग्रहे(भवन निर्माण-372000 रुपया), पीएस लोटो(चहारदवारी-480504 रुपया), एनपीएस दरमी(शौचालय निर्माण-66 हजार रुपया), पीएस धर्मडीहा(शौचालय निर्माण-62750 रुपया), मझिआंव प्रखंड के एमएस नावाडीह(शौचालय निर्माण-62750 रुपया), बरडीहा प्रखंड के एमएस सुखनदी(भवन निर्माण-670173 रुपया), मेराल प्रखंड के पीएस रजबंधा(चहारदीवारी-195182 रुपया), रमकंडा प्रखंड के यूपीजीपीएस बनखेता( भवन निर्माण-218250 रुपया), यूपीजीएमएस पटसर(शौचालय-66 हजार रुपया), रमना प्रखंड के एनपीएस दक्षिण टोला बहियारकला(भवन निर्माण -464501 रुपया), यूपीजीपीएस रामगढ़(शौचालय-66 हजार रुपया), एनपीएस जीरवा(शौचालय-66 हजार रुपया), रंका के एनपीएस बांदु(भवन निर्माण-372000 रुपया),नगरउंटारी के एमएस गरबांध(शौचालय-62750 रुपया) के नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें