Advertisement
सरकार व संगठन के बीच समन्वय जरूरी : विधायक
गढ़वा : भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के गढ़वा प्रखंड के बेलहारा गांव स्थित आवास पर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा की जा रही योजनाओं से गांव व टोला स्तर तक जाकर लोगों को इसकी […]
गढ़वा : भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के गढ़वा प्रखंड के बेलहारा गांव स्थित आवास पर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा की जा रही योजनाओं से गांव व टोला स्तर तक जाकर लोगों को इसकी जानकारी देने, पूर्णकालिक कार्यकर्ता को निकालने के बिंदु पर चर्चा की गयी़
इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि सरकार के कार्यों व संगठन के कार्यों के बीच तालमेल आवश्यक है़ कार्यकर्ता सरकार के कार्यों से जनता को अवगत करायें. सरकार जो कार्य कर रही है, यदि उसे जनता के बीच नहीं ले जाया गया, तो सही संदेश नहीं जा पायेगा़ उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव व विधानसभा दोनों के ही अभी से ही कमर कस कर तैयार होने का आह्वान किया़ उन्होंने कहा कि मिशन 2019 के लिए कार्यकर्ता बूथस्तर तक जाकर संगठन को मजबूत बनाने व ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान को लेकर प्रयास करें.
भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन को समर्पित कार्यकर्ताओं की जरूरत है़ ऐसे कार्यकर्ता जो संगठन के कार्यों के लिए समय देना चाहते हैं, वे पूर्णकालिक कार्यकर्ता बनकर काम कर सकते हैं. इसके लिए 15 से 30 जून तक विधानसभा स्तर पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा़ पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं में से 15 दिन, छह माह व एक साल तक समय देनेवालों को अलग-अलग हिस्सों में बांटकर उनसे समय लिया जायेगा़ इसके लिए मधुवन में 12 से 14 मई तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया है़
इसके लिए कार्यकर्ताओं की सूची तैयार कर लें. बैठक का संचालन ब्रजेश कुमार उपाध्याय ने किया़ इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश निरंजन सिन्हा, ओमप्रकाश तिवारी, विनय कुमार चौबे, गिरेंद्रनाथ पांडेय आदि ने भी अपने संबोधन में संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया़ इस अवसर पर कई दूसरे पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, जिसे विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया़ उपरोक्त के अलावा इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुन्ना तिवारी, गौरीशंकर बिंद, उदय मेहता, मुरली श्याम तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement