13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा माले ने 48वां स्थापना दिवस मनाया

किसान महासभा का सदस्यता अभियान पुरजोर तरीके से चलाने का निर्णय लिया जयनगर : भाकपा माले ने अपना 48वां स्थापना दिवस शनिवार को मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत तमाम शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर की गयी. इस दौरान गत कार्यक्रम की समीक्षा की गयी तथा किसान महासभा का […]

किसान महासभा का सदस्यता अभियान पुरजोर तरीके से चलाने का निर्णय लिया

जयनगर : भाकपा माले ने अपना 48वां स्थापना दिवस शनिवार को मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत तमाम शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर की गयी. इस दौरान गत कार्यक्रम की समीक्षा की गयी तथा किसान महासभा का सदस्यता अभियान पुरजोर तरीके से चलाने का निर्णय लिया गया.
यह भी निर्णय लिया गया कि चार हजार नये सदस्यों की भर्ती की जायेगी. बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव मोहन दत्ता ने कहा कि माले गरीब-गुरबो की आवाज है. जनहित में हमारा संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार घोषणाओं व आश्वासनों की सरकार है. इस सरकार से जनता का भला नहीं होने वाला है. प्रखंड संयोजक मुन्ना यादव ने कहा कि प्रखंड व अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार का आलम है.
जनता का काम नहीं हो रहा है. पानी, बिजली की समस्या से जनता परेशान है.
इसके खिलाफ जन गोलबंदी के साथ संघर्ष करने की जरूरत है. मौके पर राजकुमार पासवान, बासुदेव यादव, विजय पासवान, असगर अंसारी, अनवर अंसारी, भोला यादव, अशोक यादव, सुरेन्द्र सिंह, शंभु पासवान, मुंशी सिंह, शिवचंदर यादव, बिरजू यादव, राजेन्द्र यादव, सेराज खान आदि मौजूद थे.
चंदवारा़ प्रखंड के ग्राम कांको में भाकपा माले प्रखंड कमेटी की बैठक सचिव बीरेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पार्टी का स्थापना दिवस मनाते हुए शहीद साथियों को श्रद्धांजलि दी गयी. निर्णय लिया गया कि अखिल भारतीय किसान महासभा का तीन हजार सदस्य बनाया जायेगा. अप्रैल माह तक पार्टी सदस्यों का नवीकरण किया जायेगा.
राज्य कमेटी सदस्य श्यामदेव यादव ने कहा कि देश में मोदी सरकार धार्मिक उन्माद फैलाने का काम कर रही है. एक तरफ पूरे देश में एक टैक्स नीति लागू करने की बात कह रही है. वहीं दूसरी तरफ वेतन के लिए संघर्ष कर रहे पारा शिक्षक, सेविका, मनरेगा कर्मी, स्वास्थ्यकर्मी व अन्य संविदा कर्मियों पर लाठी चलायी जाती है. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने चार लीटर केराेसिन को घटा कर आधा कर दिया.
वहीं मूल्य वृद्धि कर गरीबों के साथ मजाक किया है. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार भ्रष्टाचार में मस्त है. आने वाले समय में जनविरोधी नीतियों का जवाब दिया जायेगा. मौके पर रामप्रसाद यादव, प्रकाश चंद्र राय, रविशंकर यादव, सुरेंद्र यादव, गणपत गिरि, जगदीश भारती, रामचंद्र भारती, रोहन चौधरी, क्यूम अंसारी, अनवर हुसैन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें