रमना (गढ़वा) : लोकसभा चुनाव राष्ट्रीय मुद्दे पर होते हैं, क्योंकि इस चुनाव से देश की दशा व दिशा तय होती है. लेकिन लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक मतदाता की जागरूकता जरूरी है. वोट देने से पहले मतदाता को इस बात का ख्याल जरूर रखना चाहिए कि जो प्रत्याशी मैदान में हैं, उनकी योग्यता व पृष्ठभूमि क्या है. लोगों का मानना है कि वोट देने जरूर जाना चाहिए, भले ही वहां जाकर इनमें से कोई नहीं का विकल्प चुनें.
लेकिन मतदान केंद्र पर जरूर जायें. चुनाव को लेकर आमलोगों के मन में क्या है, इसे लेकर प्रभात खबर ने मंगलवार को रमना में चुनावी चौपाल लगाया. इसमें मतदाताओं ने अपनी राय रखी. चौपाल का संचालन प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद ने किया.