Advertisement
79 निजी विद्यालयों को शो कॉज जारी
गढ़वा : नि:शुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार कानून के तहत सरकारी मान्यता लेने में हठधर्मिता अपनानेवाले 79 निजी विद्यालय के प्राचार्य को जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कुमार ने शो कॉज किया है़ इन विद्यालयों को 29 अप्रैल तक हर हाल में स्व घोषण उपलब्ध कराने अन्यथा आरटीइ के तहत दंड अधिरोपित करने व […]
गढ़वा : नि:शुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार कानून के तहत सरकारी मान्यता लेने में हठधर्मिता अपनानेवाले 79 निजी विद्यालय के प्राचार्य को जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कुमार ने शो कॉज किया है़ इन विद्यालयों को 29 अप्रैल तक हर हाल में स्व घोषण उपलब्ध कराने अन्यथा आरटीइ के तहत दंड अधिरोपित करने व विद्यालय बंद कराने की चेतावनी दी गयी है़ उल्लेखनीय है कि हाल ही में गढ़वा में बिना मान्यता लिए चलनेवाले निजी विद्यालयों से संबंधित समाचार प्रभात खबर में प्रकाशित की गयी थी़ पूर्व में भी इस अधिनियम के उल्लंघन से संबंधित समाचार प्रकाशित की जा चुकी है़
समाचार को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कुमार ने निजी विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई की पहल शुरू कर दी है़ पूर्व में ही जिला प्रशासन की ओर से 31 मार्च तक हर हाल में मान्यता लेने के लिए आवेदन देने के निर्देश सभी निजी विद्यालयों को दिये गये थे, लेकिन कई विद्यालयों ने इसे गंभीरता से नहीं लेते हुए मनमाने तरीके से विद्यालय संचालित कर रहे है़ं
गढ़वा प्रखंड के सरस्वती शिक्षा निकेतन गढ़वा, इंदिरा गांधी मेमोरियल स्कूल बेलचंपा, क्वैसिस एकेडमी गढ़वा, डीएस पब्लिक स्कूल जोबरइया, आरपी विद्या निकेतन पुरानी बाजार, सरस्वती शिशु निकेतन टंडवा, एलपी एकेडमी सोनपुरवा, टेंडर हर्टस स्कूल झूरा, चिनिया प्रखंड के संगीता टैगोर विद्यालय, इंजोरिया प्रावि बंदूआ, जीएनआईए रणपुरा, लक्ष्मी विद्या मंदिर परसुखाड़, विशुनपुरा प्रखंड के ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल, मां दुर्गावती ज्ञान निकेतन, बीपी पब्लिक स्कूल, रमकंडा प्रखंड के संत जेवीएस मिशन स्कूल, एसआरके पब्लिक स्कूल डाकबंगला, ब्राईट फ्यूचर पब्लिक स्कूल महुआधाम, रेडिशन पब्लिक स्कूल मनमोहन चौक, एसएन पब्लिक स्कूल बिराजपुर, भंडरिया प्रखंड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर बघवार, एसएन पब्लिक स्कूल, मेराल प्रखंड स्थित जिला शिक्षा निकेतन पब्लिक स्कूल, विवेकानंद पब्लिक स्कूल चामा, ब्राइट फ्यूचर स्कूल दुलदुलवा, चित्रगुप्त कॉन्वेंट स्कूल अटौला, सरस्वती ज्ञान मंदिर पतहरिया,रंका प्रखंड स्थित एपीएस इंग्लिश मीडियम स्कूल गोदरमाना, सनसाइन पब्लिक स्कूल मतौली मोड़, नन्हा तारा पब्लिक स्कूल, एफएमडी पब्लिक स्कूल टिमन बाजार, इंनवेशन पब्लिक स्कूल लरकोरिया, भवनाथपुर स्थित चिल्ड्रेन पाराडाइज स्कूल, डंडई प्रखंड स्थित ब्राइट फ्यूचर स्कूल झोतर, आदर्श पब्लिक स्कूल तसरार, लाइफ एजुकेशन करके, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल जरही, मझिआंव प्रखंड स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल खजुरी, पब्लिक स्कूल खरसोता, आइडियल पब्लिक स्कूल सकरकोनी, आदर्श शिक्षा निकेतन चंदना, आइडियल पब्लिक स्कूल विडंडा, मॉडल इंन्फैंट स्कूल, खरौंधी प्रखंड स्थित चिल्ड्रेन पाराडाईज पब्लिक स्कूल, कांडी प्रखंड स्थित डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल बेलोपाती, ए यूनिक पब्लिक स्कूल मोखापी मोड़, भुवनेश्वर पब्लिक स्कूल, आदर्श पब्लिक स्कूल जगशाला रोड, एसपी द्विवेदी मॉडल सेंट्रल स्कूल गाड़ाखुर्द, शिशु मंदिर कुरकुट्टा, अलका पब्लिक स्कूल पिपरडीह, शांति निवास पब्लिक स्कूल लमारीकला, अलका पब्लिक स्कूल कांडी हनुमान मंदिर, केतार प्रखंड स्थित इंडियन एंग्लो वैदिक पब्लिक स्कूल, आरटीएसएम पब्लिक स्कूल, सीएच पब्लिक स्कूल पाचाडुमर, सरस्वती विद्या मंदिर बांसडीहा, धुरकी प्रखंड स्थित गोल्डेन पब्लिक स्कूल अंबाखोरया, सिन्हा पब्लिक स्कूल रक्शी, मेरीडियन पब्लिक स्कूल खुटिया, एसएस पब्लिक स्कूल कदवा, मिशन पब्लिक स्कूल लिखनीधौरा, मदरसा गोरिया नूरी धुरकी, मदरसा फेनुल अनवर, मदरसा शमशुल असुन खाला, मिशन स्कूल कुदेशवा, रमना स्थित द रॉयल पब्लिक स्कूल, शशिकला क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, ग्लोबल पब्लिक स्कूल, आदर्श बाल विकास, संत जेपी स्कूल, होलीफेथ स्कूल, ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल, बरडीहा स्थित डीएनवी पब्लिक स्कूल, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल तथा सगमा प्रखंड स्थित एपीजे पब्लिक स्कूल के नाम शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement