Advertisement
लूट की योजना बना रहा अपराधी गिरफ्तार
गढ़वा : धुरकी-डंडइ पथ पर टाटीदीरी के शाही पहाड़ के पास बस लूट की योजना बना रहे एक अपराधी को पुलिस ने रविवार रात आठ बजे गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरा अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार अपराधी विवेक सिंह के पास से पिस्तौल और मोबाइल फोन बरामद किया गया. वह धुरकी […]
गढ़वा : धुरकी-डंडइ पथ पर टाटीदीरी के शाही पहाड़ के पास बस लूट की योजना बना रहे एक अपराधी को पुलिस ने रविवार रात आठ बजे गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरा अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार अपराधी विवेक सिंह के पास से पिस्तौल और मोबाइल फोन बरामद किया गया. वह धुरकी थाना क्षेत्र के टाटीदीरी गांव का रहनेवाला है.
धुरकी थाना प्रभारी नंदकिशोर राम ने बताया कि विवेक का मुख्य सहयोगी कमलेश यादव भागने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि विवेक और कमलेश यादव ने कई घटनाओं को अंजाम दिया है. इन दोनों ने वनांचल ग्रामीण बैंक (टाटीदीरी शाखा) एवं सिगसिगी रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर में भी लूटपाट की थी. दोनों छह महीने जेल में रहने के बाद हाल में ही जमानत पर बाहर आये हैं. रविवार की रात दोनों अंबिकापुर जानेवाली बस को लूटने की योजना बना रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement