साल 2011-12 में पैसा मिलने के बाद भी लाभुक नहीं बना रहे हैं आवास
Advertisement
पैसा लेकर आवास नहीं बनानेवाले 5400 लोगों को नोटिस निर्गत
साल 2011-12 में पैसा मिलने के बाद भी लाभुक नहीं बना रहे हैं आवास एक महीने बाद होगी राशि वसूली की कार्रवाई गढ़वा : इंदिरा आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के वैसे लाभुक जिन्होंने राशि लेने के बावजूद आवास का निर्माण नहीं किया है, उन्हें प्रशासन की ओर से नोटिस निर्गत किया गया है़ […]
एक महीने बाद होगी राशि वसूली की कार्रवाई
गढ़वा : इंदिरा आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के वैसे लाभुक जिन्होंने राशि लेने के बावजूद आवास का निर्माण नहीं किया है, उन्हें प्रशासन की ओर से नोटिस निर्गत किया गया है़ जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के माध्यम से 5400 लाभुकों को नोटिस निर्गत कर कड़े निर्देश दिये गये हैं, उन्हें चेतावनी दी गयी है कि वे एक माह के अंदर आवास पूरा कर लें, अन्यथा उनसे दी गयी राशि की वसूली की जायेगी़
इस प्रकार का नोटिस वित्तीय वर्ष 2011-12 से लेकर 2015-16 तक के आवास लाभुकों को दिया गया है़ बीडीओ द्वारा पंचायत सेवक, जनसेवक आदि के माध्यम से नोटिस निर्गत किया गया है़ इसके अलावा सभी बीडीओ को निर्देश दिया है कि वे एक विशेष अभियान चलाकर आवास निर्माण कार्य को पूरा करें.
इधर गढ़वा जिले के वित्तीय वर्ष 2016-17 के 16142 लाभुकों को सरकार के निर्देशानुसार प्रथम किश्त के रूप में 26 हजार की राशि निर्गत की गयी है़ इसमें कुछ लोगों को जिन्होंने प्लिंथ लेबल का काम पूरा कर लिया है, उन्हें द्वितीय किश्त की राशि भी भेज दी गयी है़ ऐसे लाभुकों को छह माह के अंदर आवास का निर्माण पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं. आवास पूरा करने पर स्वयंसेवकों को प्रति आवास 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement