गढ़वा : गढ़वा के समाजसेवी स्वर्गीय रामकिशुन केसरी की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिकों, राजनीतिकोंव सामाजिक संगठनों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर जिले के 50 निशक्तों व असहायों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय रामकिशुन केसरी की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया गया.
इसके पश्चात लोगों ने स्वर्गीय केसरी के व्यक्तिव व कृतित्व पर प्रकाश डाला. इस मौके पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने कहा कि स्वर्गीय केसरी विपरीत परिस्थितियों में भी नहीं घबराते थे, बल्कि डट कर उसका मुकाबला करते थे. उन्होंने अपने जीवनकाल में समाज में जो भागीदारी निभायी, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने स्वर्गीय केसरी के नाम एक एक संस्थागत अमरकृति स्थापित करने का सुझाव दिया. पूर्व मंत्री व स्वर्गीय केसरी के बड़े भाई रामचंद्र केसरी ने कहा कि रामकिशुन केसरी ने अपनी मेहनत बदौलत व्यवसाय को आगे बढ़ाने के साथ समाज में अच्छी प्रतिष्ठा अजिर्त की.
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केसरी, वनांचल डेंटल कॉलेज के चेयरमैन दिनेश प्रसाद सिंह, झाविमो के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर, छतरपुर विधायक सुधा चौधरी, सुभाष प्रसाद केसरी, विनोद कमलापुरी, संतोष केसरी, कामता प्रसाद, विश्वनाथ भंडारी, कमर सफदर, उमाकांत तिवारी आदि ने भी विचार व्यक्त किये. धन्यवाद ज्ञापन व कार्यक्रम का संचालन विजय केसरी ने किया.