14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतकों के नाम पर भी निकाले रुपये

सामाजिक अंकेक्षण के दौरान पकड़ में आया मामला राशि वसूली करने व संबंधित पक्षों पर कार्रवाई करने का निर्देश गढ़वा : गढ़वा जिले में मनरेगा के कार्यों को पूरा करने के लिए मृत व्यक्तियों को भी काम पर लगाया गया है़ मृत व्यक्ति यहां प्रतिदिन काम पर आते हैं और अंगूठे का निशान भी लगाते […]

सामाजिक अंकेक्षण के दौरान पकड़ में आया मामला
राशि वसूली करने व संबंधित पक्षों पर कार्रवाई करने का निर्देश
गढ़वा : गढ़वा जिले में मनरेगा के कार्यों को पूरा करने के लिए मृत व्यक्तियों को भी काम पर लगाया गया है़ मृत व्यक्ति यहां प्रतिदिन काम पर आते हैं और अंगूठे का निशान भी लगाते है़
इतना ही नहीं मृत व्यक्ति बैंक से पैसे की निकासी भी कर रहे है़ं चौंकिये मत यह बिचौलिये का करिश्मा है कि वे मरे हुए लोगों से भी काम करवा ले रहे है़ं यह मामला मनरेगा के सामाजिक अंकेक्षण के दौरान प्रकाश में आया है़ बुधवार को गढ़वा जिले में मनरेगा के दो चरणों का सामाजिक अंकेक्षण सह जनसुनवाई संपन्न हुई है़ इस दौरान बड़े पैमाने पर फरजीवारा सामने आया है़ बिचौलियों द्वारा अधिकारियों के सहयोग से केतार प्रखंड के लोहरगाड़ा, मेरौनी, मझिआंव प्रखंड के कुंदरहे, लालगढ़, भंडरिया के बीजका आदि गावों में मृत व्यक्तियों का जॉब कार्ड बनाकर मस्टर रॉल का संधारण किया गया है और बाद में उनके फर्जी खाते से राशि की निकासी कर ली गयी है़ इस मामले में जनसुनवाई के दौरान संबंधित पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज करने व राशि वसूली करने का निर्देश दिया गया है़
स्कूली बच्चों का भी बना दिया गया जॉब कार्ड : बरडीहा प्रखंड के सलगा गांव में मनरेगा में और भी ज्यादा चौंकानेवाले मामले सामने आया है. यहां 14 वर्ष से कम उम्र के11 विद्यार्थी जो स्कूल में पढ़ते हैं और वहां से छात्रवृत्ति ग्रहण करते हैं, उनका भी जॉब कार्ड बना कर फर्जी रूप से राशि निकासी की गयी है़
इनमें विनोद यादव की पुत्री ऊषा कुमारी(कांड संख्या 2975), राजा कुमार शर्मा (कांड संख्या 2865), पूनम कुमारी (कांड संख्या 2973), नानी के घर रहनेवाली काजल कुमारी (कांड संख्या 3121), संजय बियार(कांड संख्या 2610), रागिनी कुमारी (कार्ड संख्या 3193) को भी काम किया हुआ दर्शाकर राशि की फर्जी निकासी की गयी है़
बरडीहा प्रखंड के लालगढ़ गांव निवासी अधौरी यादव पांच साल से लकवाग्रस्त है़ लेकिन उसे भी 12 दिन काम किया हुआ दिखा कर 1944 रुपये की निकासी की गयी है़ भंडरिया के बिजका निवासी गणेश सिंह भी कलवाग्रस्त है. उनके नाम पर भी 18 दिन हाजिरी बनाकर राशि निकासी की गयी है़
राशि वसूली करने के निर्देश : सामाजिक अंकेक्षण के दौरान फर्जी निकासी एवं अनियमितता की पुष्टि होने पर संबंधित पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज करने एवं राशि वसूली करने का निर्देश पारित किया गया है़ इसमें मुख्य रूप से मझिआंव प्रखंड के टड़हे पंचायत के जन सुनवाई में 5.75 लाख, केतार के लोहरगाड़ा पंचायत में 17 लाख, खरौंधी के राजी में 14.15 लाख, कांडी के बलियारी पंचायत में 12 लाख, पतरिया में चार लाख, गढ़वा के कोरवाडीह में पंचायत में तीन हजार, रमकंडा के बलिगढ़ में 1.93 लाख, नगरऊंटारी के चित्तविश्राम में 2.42 लाख, बरडीहा के सलगा में 6.85 लाख, भंडरिया के बिजका पंचायत में 6.91 लाख रुपये आदि की वसूली किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है़ सात दिन के अंदर सभी स्थानों से राशि वसूली कर उसे सरकारी खजाने में जमा करने के निर्देश दिये गये हैं.
किनके नाम पर हुई फर्जी निकासी
केतार प्रखंड के लोहरगड़ा गांव निवासी उर्मिला देवी की मौत पांच सितंबर 2015 को हुई है़ उसके जॉब कार्ड को सक्रिय( संख्या 539) दिखाकर मॉस्टर रॉल क्रमांक 842 एवं 1540 के माध्यम से 24 दिनों का काम दिखाया गया है़ इस प्रकार कुल 3888 रुपये की फर्जी निकासी की गयी है़
उर्मिला देवी को मुख्य सड़क से होते हुए रामदीन मेहता के घर तक संपर्क पथ निर्माण में काम किया हुआ दिखाया गया है़ इसी तरह मेरौनी गांव में इस योजना के अलावा एक अन्य पथ निर्माण, बांध निर्माण, बांध मरम्मत व सड़क निर्माण के कार्य में मेघन राम चंद्रवंशी की पत्नी को काम किया हुआ दिखाया गया है़ जबकि उसकी मौत 2013 में हो चुकी है़ जो कार्ड संख्या 119 एवं मास्टर रॉल क्रमांक 535, 192, 842, 1541, 2040 व 391 के माध्यम से 75 दिन काम किया हुआ बता कर 12150 रुपये की फर्जी निकासी की गयी है़ मेरौनी गांव की ही गायत्री देवी की मौत 15 साल पहले हो चुकी है़
लेकिन उसके नाम पर जॉब कार्ड (संख्या 684) बनाकर 18 दिन तक काम किया हुआ दिखाया गया़ मास्टर रॉल क्रमांक 377,533 व 472 के तहत 2916 रुपये की फर्जी निकासी की गयी है़ इसके अलावा यहां पारा शिक्षक दिनेश राम, पांच साल से लकवा से जूझ रहे रामचंद्र पासवान, आंगनबाड़ी सेविका व पंचायत स्वयंसेवक के नाम से भी जॉब कार्ड बना हुआ है़ इन सबके नाम पर काम दिखा कर राशि की निकासी की गयी है़
मृत व्यक्ति को कई योजनाओं में मजदूर बनाया गया
मझिआंव प्रखंड के कुंदरहे गांव निवासी भगवान राम की मौत 2013 में हुई थी़ लेकिन उन्हें कई योजनाओं में काम किया हुआ दिखाया गया है़ इसमें दावत पर आहर मरम्मत में 12 दिन काम करने व1944 रुपये की निकासी करने, खाता संख्या 99 प्लॉट 607 में बांध निर्माण में 14 दिन काम करने व 3888 रुपये की निकासी करने, नागबाबा संतोष तिवारी के खेत में पइन निर्माण में 12 दिन काम कर 1944 रुपये की निकासी करने, नंदू यादव के खेत में कूप निर्माण में छह दिन काम कर 972 रुपये की निकासी करने, सोना राम के खेत में सिंचाई कूप में 12 दिन काम कर 1944 रुपये की निकासी करना शामिल है़
कुंदरहे गांव में ही शोभा देवी, पति प्रेमचंद गुप्ता की मौत 2014 में हो गयी है़ लेकिन उसे योजना संख्या 25/2015-16 में 12 दिन काम कर 3888 रुपये प्राप्त करना दर्शाया गया है़ भंडरिया के बिजका में भोला राम की मौत साल पहले हुई है़ महेश्वर कोरवा एवं तुलसी कोरवा भी तीन साल पहले मर चुके हैं. लेकिन उनके नाम पर भी 24 दिन एवं 42 दिन ही हाजिरी बनी हुई है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें