13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑपरेटर की पिटाई के विरोध में तालाबंदी

मंझिआव : प्रखंड कार्यालय के कंप्यूटर कक्ष में आपरेटर ऋषिरंजन सिंह उर्फ गोल्डन सिंह के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद आक्रोशित प्रखंड व अंचल कर्मियों ने कार्यालय के मुख्य गेट में 12बजे ताला बंद कर दिया तथा अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर चले गये. बीडीओ कमल किशोर सिंह के समझाने पर कर्मियों ने ताला […]

मंझिआव : प्रखंड कार्यालय के कंप्यूटर कक्ष में आपरेटर ऋषिरंजन सिंह उर्फ गोल्डन सिंह के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद आक्रोशित प्रखंड व अंचल कर्मियों ने कार्यालय के मुख्य गेट में 12बजे ताला बंद कर दिया तथा अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर चले गये.
बीडीओ कमल किशोर सिंह के समझाने पर कर्मियों ने ताला तो खोल दिया, लेकिन मेन गेट पर शाम पांच बजे तक धरने पर बैठे रहे. इसके बाद बीडीओ को तीन सूत्री मांग पत्र दिया गया, जिसमें कहा गया है कि आरोपियों की तत्काल गिरफ़्तारी हो, उन सभी को सुरक्षा मुहैया कराया जाये तथा सभी का सामूहिक तबादला किया जाये. मांग पत्र की प्रतिलिपि एसडीओ व डीसी को भेजा गया. धरने पर बैठे कर्मियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती, तब तक वे कार्यालय तो आयेंगे, लेकिन कलम बंद हड़ताल जारी रहेगी.
इधर इस संबंध में पूछने पर बीडीओ ने बताया कि कर्मियों का धरना समाप्त हो गया है और वे काम कर रहे हैं. प्रखंड कार्यालय में आज सुबह लगभग11 बजे कंप्यूटर आपरेटर गोल्डन सिंह के साथ मारपीट की गयी, जिसके बाद उन्हें तत्काल रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. इस मामले में घायल के पिता सुरेंद्र सिंह द्वारा थाने में संजय सिंह व उनके पुत्र पुरुषोत्तम सिंह व भाई योगेंद्र सिंह पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस संबंध में थाना प्रभारी चंद्रमणि भारती ने बताया कि एक मारपीट के एक आरोपी संजय सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें