Advertisement
जिला में प्रतिभावान खिलाड़ियों की नहीं है कमी : डीडीसी
मिशन ओलिंपिक मेडल के लिए दो दिवसीय चयन प्रतियोगिता का शुभारंभ तीसरी वचौथी कक्षा के साढ़े आठ से 10 वर्ष तक के स्कूली बच्चों का किया जा रहा है चयन गढ़वा : झारखंड सरकार व सीसीएल के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को स्थानीय रामासाहू स्टेडियम में जिलेभर के स्कूली छात्र-छात्राओं के चयन को लेकर कार्यक्रम […]
मिशन ओलिंपिक मेडल के लिए दो दिवसीय चयन प्रतियोगिता का शुभारंभ
तीसरी वचौथी कक्षा के साढ़े आठ से 10 वर्ष तक के स्कूली बच्चों का किया जा रहा है चयन
गढ़वा : झारखंड सरकार व सीसीएल के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को स्थानीय रामासाहू स्टेडियम में जिलेभर के स्कूली छात्र-छात्राओं के चयन को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद, एसडीओ राकेश कुमार व जिला खेल पदाधिकारी वैजनाथ कामती ने संयुक्त रूप से किया़ इस मौके पर चयन के लिए रांची खेलगांव से पुष्पा हसा व जवाहर झा बीस सदस्यीय टीम के साथ उपस्थित थे़
उदघाटन के पश्चात अपना उदगार व्यक्त करते हुए डीडीसी ने कहा कि गढ़वा जिला में प्रतिभाओं की कमी नहीं है़ जिले के सुदूर क्षेत्रों में भी प्रतिभावान खिलाड़ी भरे पड़े हैं. यह आयोजन जिले के लिये बड़ी उपलब्धि है़ अन्य जिलों कर तरह अब गढ़वा जिला भी खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा और यहां के खिलाड़ी क्षेत्र के क्षेत्र में नाम रोशन करेंगे़ एसडीओ राकेश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार का यह प्रयास काफी सराहनीय है़ उन्होंने कहा कि खेल के लिए अब जिले में आनेवाली राशि वापस नहीं होंगे़ उन्हें खेल पर खर्च किया जायेगा़ जिले के नये खेल पदाधिकारी इस मामले में काफी संवेदनशील हैं.
उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर खेलनेवाले छोटे खिलाड़ियों को डाइट चाइट बनवा कर दिया जायेगा़ इससे उन्हें लाभ मिलेगा़ गढ़वा सीओ सह जिला खेल पदाधिकारी वैद्यनाथ कामती ने कहा कि सरकार का यह सार्थक व सराहनीय पहल से जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को काफी लाभ मिलेगा तथा इससे मिशन ओलिंपिक मेडल का सपना पूरा होगा़ जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक ने कहा कि गढ़वा के खिलाड़ियों ने खेल के हर क्षेत्र में अपना परचम लहराकर खुद को साबित किया है.
कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला ओलिंपिक संघ के महासचिव सह कार्यक्रम के जिला संयोजक आलोक मिश्रा ने कहा कि इस दो दिवसीय चयन प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से चुनकर खिलाड़ियों को रांची भेजा जायेगा़ पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सह खेलगांव रांची की प्रभारी पुष्पा हसा ने कहा कि यह गढ़वा जिला के लिए सुनहरा अवसर है़
खेलगांव के खेल तकनीकी प्रमुख जवाहर झा ने कहा कि सरकार का उद्देश्य सुदूर क्षेत्र के बच्चों को तकनीकी खेल का प्रशिक्षण देकर आगे बढ़ाना है़ इस अवसर पर खेल संघ के उदय नारायण तिवारी, जीनाहुद्दीन खान, चंद्रबहादुर सिंह, ललन पहलवान, संजय प्रताप देव, अरविंद दुबे, रामाशंकर सिंह, कुश कुमार, प्रभात रंजन तिवारी, एसपी यादव आदि ने सक्रिय योगदान दिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement