13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्योग लगाने पर काम कर रही सरकार : डीसी

उपायुक्त ने सेल अधिकारियों से माइंस की आधारभूत संरचना एवं भूमि संबंधी अन्य जानकारियां प्राप्त की भवनाथपुर : झारखंड सरकार द्वारा गत दिनों रांची में आयोजित मोमेंटम झारखंड में देश के ही एक उद्योगपति ने भवनाथपुर स्थित सेल आरएमडी माइंस के क्रशिंग प्लांट को खरीदने की इच्छा राज्य सरकार से जतायी है़ चर्चा के अनुसार, […]

उपायुक्त ने सेल अधिकारियों से माइंस की आधारभूत संरचना एवं भूमि संबंधी अन्य जानकारियां प्राप्त की
भवनाथपुर : झारखंड सरकार द्वारा गत दिनों रांची में आयोजित मोमेंटम झारखंड में देश के ही एक उद्योगपति ने भवनाथपुर स्थित सेल आरएमडी माइंस के क्रशिंग प्लांट को खरीदने की इच्छा राज्य सरकार से जतायी है़ चर्चा के अनुसार, इसे सीमेंट फैक्टरी के रूप में विकसित किया जायेगा़ मुख्य सचिव के निर्देश पर उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने बुधवार को भवनाथपुर पहुंचकर इसका निरीक्षण किया़ उपायुक्त ने क्रशिंग प्लांट, सेल डैम, धनिमंडरा स्थित सेल की जमीन, घाघरा व गुडगांवा चूना पत्थर खदान का निरीक्षण किया. इस क्रम में उपायुक्त ने सेल के अधिकारियों से सेल की आधारभूत संरचना की जानकारी ली.
अधिकारियों ने उपायुक्त को बताया कि सेल प्रबंधन के पास चूनापत्थर खदान के लिए 5490.75 एकड़ भूमि है, जिसमें वन विभाग, गैर मजरूआ भूमि एवं रैयति भूमि शामिल है. उक्त भूमि में खदान, रेलवे ट्रैक, डैम,आवास, प्लांट बने हुए हैं .शेष 594.97 एकड़ भूमि खाली पड़ी हुई है़ उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे खनन क्षेत्र, खाली क्षेत्र के अलावा भूमि ग्रामवार रिपोर्ट उपलब्ध करायें. सेल के विश्रामागार में उपायुक्त ने पत्रकारों को बताया कि भवनाथपुर में उद्योग लगाने की काफी संभावनाएं हैं, जिसके लिए सरकार कार्य कर रही है.
इसी के तहत उन्होंने खदान व प्लांट का निरीक्षण किया है़ मुख्य सचिव के साथ बैठक में रिपोर्ट जमा की जायेगी. इसके बाद ही पता चल पायेगा कि भवनाथपुर में किस उद्योगपति ने कौन से उद्योग लगाने की इच्छा जताई है. इस मौके पर सेल द्वारा आवासीय परिसर में पिछले ढाई वर्षों से जल आपूर्ति बंद किये जाने के सवाल पर उपायुक्त ने प्रबंधन को जल्द जल आपूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया. इस मौके पर अपर समाहर्ता जुलफिकार अली, नगरउंटारी एसडीओ राजेश कुमार साह, बीडीओ विशाल कुमार, डीजीएम एम आर सलोरिया,भगवान पाणिग्रही, केडी सेठी, आर एन तिवारी, सीआइएसएफ के डीपीएस पटवाल,मुखिया राजेश गुप्ता आदि उपस्थित थे़
क्षेत्र में खुशहाली आयेगी: भानु : सरकार के निर्देश पर बुधवार को डीसी द्वारा भवनाथपुर आएमडी माइंस का अवलोकन किये जाने के बाद स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि यहां पर कारखाना लगाने के लिये उद्योगपति द्वारा इच्छा जाहिर करने की खबर काफी खुशहाली भरा है़
श्री शाही ने कहा कि आरएमडी माइंस के बंद हो जाने से इस क्षेत्र में बेरोजगारी व पलायन की समस्या दिन-प्रति-दिन बढ़ती जा रही थी़, लेकिन मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा मोमेंटम झारखंड के आयोजन से भवनाथपुर को भी लाभ मिलेगा़ यहां नया कारखाना लगाया जाता है तो पूरे विधानसभा क्षेत्र में खुशहाली आयेगी़ इस पहल पर नसंमो के जिलाध्यक्ष बबलू पटवा, मनोज पहाड़िया, भगत दयानंद यादव, अनिल चौबे आदि ने राज्य सरकार को बधाई दी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें