Advertisement
चार रोजगार सेवकों से शो कॉज
गढ़वा : गढ़वा जिले के रंका, रमकंडा, डंडा व खरौंधी प्रखंड के वैसे रोजगार सेवकों को शो कॉज करने के निर्देश दिये गये हैं, जिन्होंने मानव दिवस का सृजन काफी कम किया है़ सोमवार को परियोजना पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार ने बीपीओ व कंप्यूटर ऑपरेटरों के साथ मनरेगा कार्यों की समीक्षा की़ समीक्षा के दौरान पाया […]
गढ़वा : गढ़वा जिले के रंका, रमकंडा, डंडा व खरौंधी प्रखंड के वैसे रोजगार सेवकों को शो कॉज करने के निर्देश दिये गये हैं, जिन्होंने मानव दिवस का सृजन काफी कम किया है़ सोमवार को परियोजना पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार ने बीपीओ व कंप्यूटर ऑपरेटरों के साथ मनरेगा कार्यों की समीक्षा की़ समीक्षा के दौरान पाया गया कि रंका प्रखंड में 20 प्रतिशत, रमकंडा में 24 प्रतिशत, डंडा में 26 प्रतिशत तथा खरौंधी प्रखंड में 40 प्रतिशत ही लक्ष्य के अनुरूप मानव दिवस का सृजन हुआ है़
इस पर बीडीओ के माध्यम से सभी संबंधित रोजगार सेवकों से स्पष्टीकरण पूछने के निर्देश दिये गये़ संतोषजनक जवाब नहीं होने पर कार्रवाई की जायेगी़ जबकि गढ़वा प्रखंड ने 969 प्रतिशत, नगरऊंटारी ने 144 प्रतिशत, बड़गड़ 114 प्रतिशत, भंडरिया प्रखंड में 149, चिनियां में 116, डंडई में 124 तथा धुरकी प्रखंड में 131 प्रतिशत मानव दिवस का सृजन हुआ है़ इसी तरह बैठक में प्रत्येक पंचायत में कम से कम 150-200 मजदूरों को काम में लगाने का निर्देश दिये गये़ विलंब से मजदूरी भुगतान पर निर्देश दिया गया कि यदि इसमें मुखिया की ओर से देर की जा रही है, तो बीडीओ लिखित रूप से इसकी सूचना दें, सबंधित मुखिया पर कारवाई की जायेगी़
डोभा निर्माण में रुचि नहीं दिखा रहे हैं प्रखंड : बैठक में यह बात सामने आयी कि डोभा निर्माण में प्रखंड की ओर से रुचि नहीं दिखायी जा रही है़
सरकार की ओर से मार्च माह तक 13200 डोभा का निर्माण कर लेने का निर्देश दिये गये है़ लेकिन अभी तक तीन हजार से ज्यादा डोभा की स्वीकृति ही नहीं मिली है़ पूरा जिला मिलाकर वित्तीय साल 2016-17 के समाप्त होने के डेढ़ माह पहले तक मात्र 293 डोभा ही पूर्ण कर सका है़ जबकि अभी करीब 3500 डोभा का निर्माण चल रहा है़
यानी डेढ़ माह में 9000 से ज्यादा डोभा का निर्माण कर लेना है़ जिले के गढ़वा, मझिआंव, मेराल, नगरऊंटारी, बड़गड़, खरौंधी व विशुनपुरा प्रखंड में 50 प्रतिशित ही लक्ष्य के अनुरूप डोभा योजना की स्वीकृति मिली है़ बैठक में दो दिन के अंदर इन प्रखंडों में शत-प्रतिशत डोभा को स्वीकृत करने के निर्देश दिये गये़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement