Advertisement
गोलबंद हुए वार्ड सदस्य
वार्ड सदस्यों व ग्रामीणों ने सभा कर जताया विरोध बिचौलियों पर लगाया निगरानी टीम को गुमराह करने का आरोप गढ़वा : मेराल प्रखंड के गोंदा पंचायत के मुखिया प्रकाश कुमार अरुण के आवास पर मंगलवार को ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्यों एवं ग्रामीणों की एक सभा की गयी़ सभा में एक स्वर से निगरानी विभाग […]
वार्ड सदस्यों व ग्रामीणों ने सभा कर जताया विरोध
बिचौलियों पर लगाया निगरानी टीम को गुमराह करने का आरोप
गढ़वा : मेराल प्रखंड के गोंदा पंचायत के मुखिया प्रकाश कुमार अरुण के आवास पर मंगलवार को ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्यों एवं ग्रामीणों की एक सभा की गयी़ सभा में एक स्वर से निगरानी विभाग रांची को गलत एवं भ्रामक सूचना देकर मुखिया को गिरफ्तार कराने की घटना को बिचौलियों की एक साजिश बताते हुए इसकी कड़े शब्दों में निंदा की गयी़ ग्रामीणों ने इस साजिश के पीछे सुरेंद्र गोस्वामी के नेतृत्व में बिचौलियों के एक गिरोह को दोषी करार दिया गया़
सभा में उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि बिचौलिये प्रकाश कुमार अरुण के मुखिया रहते पंचायत के विकास योजनाओं में लूट करने में सफल नहीं हो पा रहे थे तो उन्होंने उप मुखिया को मुखिया का प्रभार दिलाकर योजनाओं को लूटने का प्रयास करना चाहते हैं.
वार्ड सदस्य व ग्रामीणों ने कहा कि दीपक साव ने चहारदीवारी से स्वयं पैसा निकालकर निगरानी टीम को दिया और निगरानी टीम ने भी बिचौलियों की साजिश का साथ देते हुये मुखिया प्रकाश कुजूर को मुट्ठी बंद करने के बावजूद उंगलियों पर बाहर से ही रगड़कर उन्हें रिश्वत लेने में शामिल होने का आरोप लगाया़ यद्यपि उस समय लातदाग निवासी संतोष दूबे के नेतृत्व में ग्रामीणों ने निगरानी टीम की इस कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन बावजूद उनके मुखिया को गलत ढंग से फंसा दिया गया़
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि सूचक दीपक कुमार द्वारा आवेदन पत्र में निगरानी टीम को गलत सूचना दिया गया,जो प्रखंड विकास पदाधिकारी मेराल के पत्रांक 1759 दिनांक 29 नवंबर 16 से स्पष्ट है़ ग्रामीणों ने यह भी कहा कि जिस योजना के विषय में रिश्वत लेने का आरोप मुखिया पर लगाया गया है, वह पूर्व मुखिया के कार्यकाल का है़
ग्रामीणों ने पूर्व मुखिया के कार्यकाल की जांच की भी मांग की़ ग्रामीणों ने इस पूरे प्रकरण को उच्च स्तरीय जांच कराने, दोषियों को इसकी सजा देने तथा उपायुक्त से निर्दोष मुखिया को रिहा करने की मांग की़ सभा में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक ललन प्रसाद, वार्ड 15 के सदस्य प्रदीप साह, वार्ड चार के सदस्य उमेश देव, वार्ड 14 सदस्य सोनी देवी, वार्ड 13 सदस्य ललिता देवी, वार्ड 16 सदस्य कौशल्या देवी, वार्ड आठ सदस्य मीरा देवी, वार्ड 10 सदस्य शिवनाथ कुशवाहा, वार्ड छह सदस्य हीराराम पासवान सहित दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement