Advertisement
व्यवसायियों को मिला प्रशिक्षण
गढ़वा : श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा गढ़वा चेंबर व कामर्स के पदाधिकारियों एवं प्रतिष्ठान के संचालकों को बुधवार को कैशलेस का प्रशिक्षण दिया गया़ विभाग कार्यालय परिसर में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में उन्हें बताया गया कि कैशलेस के माध्यम से ही कामगारों का वेतन भुगतान करें एवं ग्राहकों के साथ-लेन-देन को इसी […]
गढ़वा : श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा गढ़वा चेंबर व कामर्स के पदाधिकारियों एवं प्रतिष्ठान के संचालकों को बुधवार को कैशलेस का प्रशिक्षण दिया गया़ विभाग कार्यालय परिसर में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में उन्हें बताया गया कि कैशलेस के माध्यम से ही कामगारों का वेतन भुगतान करें एवं ग्राहकों के साथ-लेन-देन को इसी रूप में बढ़ावा दें.
इस मौके पर एसबीआइ के वित्तीय सलाहकर अमरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने कहा कि कैशलेस वर्तमान समय की आवश्यकता है़ इससे लेन-देन ससमय एवं पारदर्शी होगा़ इस मौके पर श्रम अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने व्यवसायियों से अपने प्रतिष्ठान का निबंधन कराने की अपील की़ इस अवसर जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बबलू पटवा, आरके वर्मा, अशोक तिर्की, लालू प्रजापति, रामनाथ सिंह, विकास कुमार, नवनीत कुमार, कंचन साहू, मदन गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement